अलर्ट: देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित, भेजा होम आइसोलेशन
1 min read24/12/2022 10:47 am
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने ऐहतियातन नयी गाइडलाइन जारी कर दी हो। जिसमें भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 28 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 626 सैंपलों की जांच की गई। इसमें देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिले। अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।
Advertisement

Advertisement

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read Also This:
नहीं लगी अधिकांश लोगों को बूस्टर डोज
प्रदेश में अब तक 25 प्रतिशत को ही तीसरी लगी है। जबकि 60 साल से ऊपर के 60 प्रतिशत बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई गई है। बूस्टर खुराक डोज में लगवाने में ऊधमसिंह नगर सबसे पीछे है। इस जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 18 प्रतिशत को तीसरी खुराक लगाई गई
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अलर्ट: देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित, भेजा होम आइसोलेशन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









