दस्तक पहाड न्यूज / एग्जाम अलर्ट ।। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए परीक्षा तारीख 2023 (NDA Exam Date 2023) की घोषणा कर दी है. यूपीएससी के द्वारा सालाना यूपीएससी कैलेंडर 2023 में परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया है. एनडीए की पहली परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 21 दिसंबर से 10 जनवरी, 2023 तक भरे जा सकेंगे। इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट Upsc.gov.in पर जकर आवेदन किया जा सकता है।

Featured Image

एनडीए की पहली परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. वहीं एनडीए की दूसरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 17 मई, 2023 को जारी किया जाएगा।. एनडीए की दूसरी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 17 मई से 6 जून, 2023 तक भरे जाएंगे. एनडीए 2 2023 परीक्षा 3 (NDA 2 2023) सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए साल में दो बार NDA परीक्षा का आयोजन करता है. NDA परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. NDA के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. बता दें कि साल 2020 में, कुल 5.3 लाख उम्मीदवारों ने एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2.4 लाख उम्मीदवार एनडीए परीक्षा में शामिल हुए थे।