By Deepak Benjwal दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। ।

Featured Image

नये साल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी रुद्रप्रयाग पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने आगामी 31 दिसम्बर की रात्रि एवं नववर्ष के शुभारम्भ के मौके पर की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व शराब पीकर व नशे में हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के साथ सभी पर्यटक स्थलों विशेषकर ऊखीमठ चोपता क्षेत्र में नव वर्ष मनाने हेतु पर्यटकों के सम्भावित आगमन को देखते हुए प्रभावी यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये बनाने को कहा। उन्होंने कहा नववर्ष के जश्न को शालीनता से ही मनाये जाने हेतु जागरुक करते हुए स्थानीय स्तर पर होटल, रिजार्ट संचालकों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया जाये कि किसी भी प्रकार के हुड़दंग इत्यादि की स्थिति आने पर उनकी जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। इसलिए उनके यहां पर आने वाले हरेक व्यक्ति की वास्तविक जानकारी का विवरण उनके पास अवश्य हो। इस अवधि में होटल रेस्टोरेन्ट की प्रभावी चेकिंग, बार्डर पर वाहनों की चेकिंग, जनपद में आने वाले वाहन चालकों की चेकिंग के दौरान सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन का संचालन न करने पाये। ऐसा करते हुए पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जनपद क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी सत्यापन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सम्भव है कि नव वर्ष के जश्न के नाम पर नशे का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जायें, ऐसे लोगों की धरपकड़ करते हुए इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये।   सभी लोगों को आगाह किया जाये कि वे कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन अवश्य करें। साथ ही प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ वाहनों को भी तरतीबवार खड़ा करवाया जाये, किसी भी कारण से अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा न हो इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना बना ली जाये। रात्रि के समय व्यस्ततम कस्बों में पिकेट लगायी जाये एवं निरन्तर गश्त की जाये। रात्रि के समय ड्यूटीरत होने वाले पुलिस बल को ठण्ड से बचने हेतु गर्म कपड़े पहनने के साथ ही अलाव एवं चाय इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के अपनी निर्धारित वर्दी में नियुक्त रहते हुए संयमित भाषा का प्रयोग करने तथा आने वाले पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने व उच्चकोटि का अनुशासन प्रदर्शित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, श्री विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, श्री गणेश लाल प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, श्री मनोज बिष्ट निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, श्री जयपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा शेष थाना व चौकी प्रभारी ऑनलाइन जुड़े रहे।