हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच गढ़केसरी अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के नव निर्वाचित छात्र संघ का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानीरावत के प्रतिनिधि पूर्व जिपंअ चण्डी प्रसाद भट्ट, जिपंअ अमरदेई शाह, जिपं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार तथा प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर

Featured Image

किया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के बाद प्रसिद्ध लोकगायक रोहित चौहान के गीतों पर देर सांय तक छात्र छात्रायें झूमते रहे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की प्रगति में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। आज भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। जिसमें सबसे अधिक योगदान छात्र छात्राओं का है। उन्होंने छात्र छात्रों को गलती से सबक लेकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि जिस दिन आप गलतियों से सबक लेना सीख जायेंगे उस दिन आप सबसे सफल व्यक्ति कहलायेंगे। कहा कि अपने पूर्वजों के पद्चिह्नों पर चलकर देश सेवा में अपना योगदान दें। अति विशिष्ट अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानीरावत के प्रतिनिधि पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट ने कहा कि छात्र हमारे देश की धरोहर हैं। इसीलिए कहा गया है कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है। उन्होंने अभाविप के इतिहास के सम्बन्ध में विस्तार से छात्र छात्राओं का परिचय कराया। उन्होंने केदारनाथ विधायक की ओर से महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए तीन लाख रू0 देने की भी घोषणा की। विशिष्ट अतिथि जिपंअ अमरदेई शाह ने अभावि का आभार जताया कि उन्होंने संघर्ष से महाविद्यालय में लम्बे समय बाद अभाविप को जीत दिलाई। उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण के नीचे से मन्दाकिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने सभी छात्र छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करना तथा एनसीसी की इकाई खुलवाना है। इसके साथ ही वे महाविद्यालय की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखी। बताया कि महाविद्यालय के प्रध्यापकों ने कोरोना काल एवं उसके बाद की परिस्थितियों में पठन पाठन के कार्यों को ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन कराने में बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत ई लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस तथा अन्य सभी आवश्यक संसाधनों के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसके साथ ही वाटर हार्वेंसिंग योजना तथा उद्यमिता काय्रशाला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ स्थानी छात्रों के साथ ही जनता को भी मिलेगा। कार्यक्रम को जिपं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, अभाविप के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रितांश कण्डारी, नवनिर्वाचित छात्र संघ महासचिव अनिकेत राणा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया। छात्र संघ संयोजक डॉ दलीप सिंह बिष्ट ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, नाकोट सरपंच हर्षवर्धन बेंजवाल, भाजपा पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, उमेश काण्डपाल, गोपाल नेगी, भूपेन्द्र बिष्ट, गवि के छात्र नेता सुधीर जोशी, विवि महासंघ के अध्यक्ष सन्तोष त्रिवेदी, रूपेश आर्य, नरेन्द्र पंवार सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे। मुख्य कार्यक्रम के बाद लोकगायक रोहित चौहान ने अपने गीतों की प्रस्तुति से देर सांय तक छात्र छात्राओं को बांधे रखा।