ऊखीमठ में क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
1 min read09/01/2023 5:02 pm
दस्तक पहाड न्यूज / ऊखीमठ
विकास खंड ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभाग कार्मिकों का दो दिवसीय बी पी डी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खंड सभागार में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी जे एल आर्य ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम से आने वाले समय में पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी कार्य योजना निर्माण में सहायता मिलेगी, इस प्रकार के प्रशिक्षण क्षेत्र के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीख लेकर अपने विकास कार्यों को ईमानदारी से आगे बढ़ाना चाहिए। डा किरन जयदीप ने महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं को सभी प्रतिभागियों के सम्मुख रखते हुए कहा कि समाज में हर वर्ग को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हम सब को मिलकर काम करने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में जरूरत मंद तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है। पंचायत प्रतिनिधि विकास योजनाओं के नीर्माण में स्थानीय रोजगार सृजनात्मक कार्यों को प्रमुखता से अपनी योजनाओं में शामिल करें। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी देव चंद धौरियाल नेगी आपूर्ति विभाग की ए पी एल, बी पी एल, खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी वितरण प्रणाली की बारीकियों की जानकारी सभी उपस्थित प्रतिभागियों को दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ सुभाष चंद्र पुरोहित ने सतत विकास लक्ष्यों की नौ थीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सभी को सक्रियता से कार्य करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यान विभाग से मनोज बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल , उषा भट्ट, सुनीता देवी, संजय शर्मा,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उर्मिला मैठाणी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी नौटियाल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रेखीय विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ऊखीमठ में क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










