उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक, आयोग व शासन में मचा हड़कंप
1 min read
12/01/20233:33 pm
दस्तक पहाड न्यूज / उत्तराखंड ।।
उत्तराखंड में बीते रविवार को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक होने की खबरें सामने आ रही है। इस लीकेज को लेकर लोक सेवा आयोग व शासन में हड़कंप मच हुआ है। STF के पास मामला पहुंच गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। इस मामले में जब आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने भी माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की सूचना उन्हें पुलिस द्वारा मिली है। देर शाम तक वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी। इस प्रकरण के सामने आने से लोक सेवा आयोग की पारदर्शिता व शुचिता पर भी सवाल उठने लगे हैं
मिली जानकारी के मुताबिक एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है। पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। इधर पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार जिले के कनखल थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से इस सम्बंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है
उल्लेखनीय है कि इस बार परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों में बीते 8 जनवरी को पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी। जिसके लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया था। बता दें UKPSC ने 391 पदों पर Patwari Lekhpal Bharti 2023 के आवेदन मांगे थे
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक, आयोग व शासन में मचा हड़कंप
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / उत्तराखंड ।।
उत्तराखंड में बीते रविवार को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक होने की खबरें सामने आ रही है। इस लीकेज को लेकर लोक सेवा आयोग व शासन में हड़कंप मच हुआ
है। STF के पास मामला पहुंच गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। इस मामले में जब आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने भी माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की
सूचना उन्हें पुलिस द्वारा मिली है। देर शाम तक वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी। इस प्रकरण के सामने आने से लोक सेवा आयोग की पारदर्शिता व शुचिता पर भी सवाल उठने
लगे हैं
मिली जानकारी के मुताबिक एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है। पेपर परीक्षा
से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। इधर पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार जिले के कनखल थाने में एफआईआर कराने की
तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से इस सम्बंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की
छानबीन में जुटी हुई है
उल्लेखनीय है कि इस बार परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों में बीते 8 जनवरी को पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा
आयोजित कराई थी। जिसके लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया था। बता दें UKPSC ने 391 पदों पर Patwari Lekhpal Bharti 2023 के आवेदन मांगे थे