देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आ गया था। मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था तो अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की जांच होने के बाद ही आगामी परीक्षाओं को आयोजित कराने की मांग कर रहे थे। जिस पर यूकेपीएससी ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने 22 जनवरी को होने वाले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा समेत पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया है।

Featured Image

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुताबिक, आगामी 22 जनवरी को आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी जो अब आगामी 9 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके अलावा 28 से 31 जनवरी के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि भी बढ़ाई गई है। अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।