उत्तराखण्ड: 22 जनवरी को नहीं होगा फारेस्ट गार्ड का पेपर, UKPSC ने बदली परीक्षा तिथि
1 min read18/01/2023 5:02 am
देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आ गया था। मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था तो अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की जांच होने के बाद ही आगामी परीक्षाओं को आयोजित कराने की मांग कर रहे थे। जिस पर यूकेपीएससी ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने 22 जनवरी को होने वाले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा समेत पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया है।
Advertisement

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुताबिक, आगामी 22 जनवरी को आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी जो अब आगामी 9 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके अलावा 28 से 31 जनवरी के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि भी बढ़ाई गई है। अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखण्ड: 22 जनवरी को नहीं होगा फारेस्ट गार्ड का पेपर, UKPSC ने बदली परीक्षा तिथि
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129