रूद्रप्रयाग में सड़क के गड्ढों के लिए अनूठा आन्दोलन, यमराज बने निवेदक
1 min read19/01/2023 8:20 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
यातायात नियमों की अवहेलना पर आमजन का चालान काटकर भले ही सरकारी विभाग वाह-वाही बटोरता है लेकिन सड़क को गड्ढा मुक्त करने की बात पर सरकारी विभागों की जवाबदेही एकदम गायब हो जाती है। इससे अजीज आकर रूद्रप्रयाग जनपद में आमजन ने अनूठा रास्ता निकालकर सरकारी विभागों को आईना दिखाया है। अब देखना होगा कि सड़क की खस्ताहाल सूरत पर कब सुधारीकरण की कार्यवाई अमल में आती है।
दरअसल ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ से खांकरा के बीच बने गड्डों से परेशान स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। उन्होंने गुरुवार को सरकार, एनएचएआई और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बकायदा बैनर बनाकर हाईवे पर टांग दिया है। इस बैनर में खास बात यह थी कि उसपर यमराज को निवेदक बनाया गया था। बैनर में लिखा था, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग 58 खांकरा सड़क के गड्ढों में आपका स्वागत है’।
Advertisement

Advertisement

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ से खांकरा के बीच बीते लम्बे समय से बने गड्ढों का ट्रीटमेंट न किए जाने से खांकरा के लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। काफी समय से स्थानीय लोग हाईवे को बेहतर करने की मांग कर रहे हैं, मगर हाईवे को बाईपास बनाने के चलते न तो इसके प्रति सरकार गंभीर दिख रही है और न ही एनएचएआई इस दिशा में कोई कार्यवाही कर रहा है। जबकि मौजूदा समय में इसी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। बाईपास के बनने पर अभी काफी वक्त लग सकता है।
Read Also This:
Advertisement

स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की दी धमकी
हालांकि खांकरा के लोग शुरू से ही बाईपास का विरोध करते आ रहे हैं लेकिन अब तो इस मार्ग की दशा और भी खराब कर दी गई है। खांकरा के स्थानीय निवासी नरेंद्र ममगांई, ओंकार नौटियाल, दिनेश ममगाईं, हरीश डोभाल, मुकेश मासन्तू, संदीप, नितिन और राजेंद्र ने अनोखा बैनर तैयार कर प्रदर्शन किया। जिसमें यमराज की ओर से खांकरा के हाईवे के गड्डों में आपका स्वागत है लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने खांकरा में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इन लोगों ने कहा कि अगर राज्य सरकार, एनएचएआई और प्रशासन ने कलियासौड़ से खांकरा तक बदहाल बने एनएच-58 की दशा नहीं सुधारी तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग में सड़क के गड्ढों के लिए अनूठा आन्दोलन, यमराज बने निवेदक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









