गुप्तकाशी पुलिस ने मल्ला कुरछोला के शराब तस्कर से पकड़ी 12 पेटी शराब, भेजा जेल
1 min read
22/01/20238:27 pm
दीपक बेंजवाल । रूद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज – केदारभूमि में शराब के दानवों का आतंक नहीं रूक रहा है। बीते एक माह में पांचवी बार शराब के तस्कर फिर पकड़े गए है। और पकड़े जाने वाली जगह केदार भूमि की हृदयस्थली कही जाने वाली बाबा विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी है। इन्हें न बाबा केदारनाथ का खौफ है और न बाबा विश्वनाथ की परवाह। लेकिन दानवों की धरपकड़ में रूद्रप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी काबिलेतारीफ है जो लगातार नशे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखकर अपराधियों को पकड़ाकर इस नासिर को मिटाने का कार्य कर रही है।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा रविवार को रूटीन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK 07 W 1043 से 12 पेटी मैक्डावेल (168 अद्दे, 240 पव्वे) न0-1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। वाहन चालक देवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र जगत सिंह पंवार, निवासी ग्राम मल्ला कुरछोला, चौकी मयाली थाना व जिला रुद्रप्रयाग को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी, उ0नि0 प्रदीप चौहान , मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी राजकुमार त्यागी, आरक्षी गम्भीर थाना गुप्तकाशी सामिल रहे।
गुप्तकाशी पुलिस ने मल्ला कुरछोला के शराब तस्कर से पकड़ी 12 पेटी शराब, भेजा जेल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल । रूद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज - केदारभूमि में शराब के दानवों का आतंक नहीं रूक रहा है। बीते एक माह में पांचवी बार शराब के तस्कर फिर पकड़े गए है। और पकड़े जाने वाली जगह
केदार भूमि की हृदयस्थली कही जाने वाली बाबा विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी है। इन्हें न बाबा केदारनाथ का खौफ है और न बाबा विश्वनाथ की परवाह। लेकिन दानवों की
धरपकड़ में रूद्रप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी काबिलेतारीफ है जो लगातार नशे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखकर अपराधियों को पकड़ाकर इस नासिर को मिटाने का कार्य
कर रही है।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा रविवार को रूटीन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK 07 W 1043 से 12 पेटी मैक्डावेल (168 अद्दे, 240 पव्वे) न0-1 व्हिस्की अवैध
अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। वाहन चालक देवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र जगत सिंह पंवार, निवासी ग्राम मल्ला कुरछोला, चौकी मयाली थाना व जिला रुद्रप्रयाग को अवैध
शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज
कर दिया गया है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी, उ0नि0 प्रदीप चौहान , मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी राजकुमार
त्यागी, आरक्षी गम्भीर थाना गुप्तकाशी सामिल रहे।