गुप्तकाशी पुलिस ने मल्ला कुरछोला के शराब तस्कर से पकड़ी 12 पेटी शराब, भेजा जेल
1 min read22/01/2023 8:27 pm
दीपक बेंजवाल । रूद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज – केदारभूमि में शराब के दानवों का आतंक नहीं रूक रहा है। बीते एक माह में पांचवी बार शराब के तस्कर फिर पकड़े गए है। और पकड़े जाने वाली जगह केदार भूमि की हृदयस्थली कही जाने वाली बाबा विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी है। इन्हें न बाबा केदारनाथ का खौफ है और न बाबा विश्वनाथ की परवाह। लेकिन दानवों की धरपकड़ में रूद्रप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी काबिलेतारीफ है जो लगातार नशे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखकर अपराधियों को पकड़ाकर इस नासिर को मिटाने का कार्य कर रही है।
Advertisement

थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा रविवार को रूटीन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK 07 W 1043 से 12 पेटी मैक्डावेल (168 अद्दे, 240 पव्वे) न0-1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। वाहन चालक देवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र जगत सिंह पंवार, निवासी ग्राम मल्ला कुरछोला, चौकी मयाली थाना व जिला रुद्रप्रयाग को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी, उ0नि0 प्रदीप चौहान , मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी राजकुमार त्यागी, आरक्षी गम्भीर थाना गुप्तकाशी सामिल रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गुप्तकाशी पुलिस ने मल्ला कुरछोला के शराब तस्कर से पकड़ी 12 पेटी शराब, भेजा जेल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129