जिलेवार पेंटिंग प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय जाखधार प्रथम, 17 स्कूलों ने किया प्रतिभाग
1 min read
25/01/20235:26 am
कालिका काण्डपाल । अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गनिर्देशन में आयोजित जिलेवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में हुआ। जिसमें जनपद के 17 स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार के आलोक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के ही अमित ने द्वितीय व इसी विद्यालय के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की प्रियांशी रही, जबकि पांचवा स्थान एएनएमपीएस की तनिष्का रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है हार और जीत बिना प्रतिभाग के संभव नहीं है। उन्होंने प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग करने की नसीहत दी। विद्यालय के प्राचार्य अनीस जोशी ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक के रूप में प्रवीण भट्ट, एजाज खान, विनीत नेगी, विपिन झिंकवाण राजकुमार का सहयोग रहा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जिलेवार पेंटिंग प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय जाखधार प्रथम, 17 स्कूलों ने किया प्रतिभाग
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
कालिका काण्डपाल । अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गनिर्देशन में आयोजित जिलेवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में
हुआ। जिसमें जनपद के 17 स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार के आलोक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के ही अमित ने द्वितीय व इसी विद्यालय के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की
प्रियांशी रही, जबकि पांचवा स्थान एएनएमपीएस की तनिष्का रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग
करना महत्वपूर्ण है हार और जीत बिना प्रतिभाग के संभव नहीं है। उन्होंने प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग करने की नसीहत दी। विद्यालय के
प्राचार्य अनीस जोशी ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक के रूप में प्रवीण
भट्ट, एजाज खान, विनीत नेगी, विपिन झिंकवाण राजकुमार का सहयोग रहा।