रूद्रप्रयाग जनपद में 104 राजस्व गाँवों को संभालेगी रेगुलर पुलिस, जानिए नाम
1 min read27/01/2023 2:13 pm
रुद्रप्रयाग । शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद रुद्रप्रयाग के राजस्व पुलिस व्यवस्था के अधीन वाले राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित करने हेतु आदेश निर्गत किए गए हैं।
जिन राजस्व ग्रामों को पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है उनमें रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता, थाना ऊखीमठ के अतर्गत कुल 24 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है जिनमें राजस्व ग्राम तुंगनाथ, चोपता, बनियाकुंड, दुगलबिट्टा, पोथीबासा, पैलिंग, औरिंग, उथिंड, कुहेड़, उषाड़ा, हुड्डू, कांडा, सेमार, बंरगाली, भनकुण्ड, गुण्डाग्वाड़, चिनग्वाड़, गुज्जरग्वाड़, ढिलनाग्वाड़, लक्ष्मणग्वाड़, कैल, जगपुड़ा, पाब व मक्कू को सम्मिलित किया गया है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता थाना रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 80 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है जिनमें कांडा, उर्खोली, बछनी, घिमतोली, कोलू भन्नू, क्यूड़ी, तड़ाग, भटवाड़ी, स्वांरी ग्वांस, बैंजी कांडई, क्यूड़ी मलांस, आगर जवाड़ी, बौरा मल्ला, महड़ तल्ला, तलगढ़, महड़मल्ला, कोखंडी, ढुंग, जग्गी कांडई, बणथापला, जरम्वाड़, थपलगांव, इशाला, बौरा तल्ला, बावई, चोपड़ा, बंड्रीकोट, बर्सिल पवेक, मयकोटी, बमोली, कुमोली मालकोटी, कर्णधार, कादोलग्गा दरम्वाड़ी, खत्याणा, चौकी बर्सिल, तमिंड, तोलब, दरम्वाड़ी, धौलसारी, नारी, पोला, बौंठा लग्गा खत्याणा, सन, सतेरा, स्यूपुरी, स्यूंड ढामक, कुंडा दानकोट, मलाऊं, गडील, फलासी, बोरा, चामक, गोरणा, जाखणी, वारी डांग, लोदला, गड़सारी, चमस्वाड़ा, चोपड़ा, धारकोट, निर्वाली, बज्यूण, गडमिल, भैंसारी, पाली मल्ली, देवलख, डुंग्री, उत्तर्सू, सेमलसारी, पाटीलग्गाकोठगी, भेड़गांव, पाली जैखंडा, टेमना, सणगू, चापड़, पाली तल्ली, गंधारी, जोंदला, क्वीली व कुरझण को सम्मिलित किया गया है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग जनपद में 104 राजस्व गाँवों को संभालेगी रेगुलर पुलिस, जानिए नाम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129