दीपक बेंजवाल । अगस्त्यमुनि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट शौर्य, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवा के लिए देश के 6 भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है। इनमें विशिष्ट सेवा के लिए उत्तराखंड के मूल निवासी आईजी आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और डीआईजी हिमांशु नौटियाल को तटरक्षक पदक प्राप्त होने से देवभूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ा है।

Featured Image

बता दें डीआईजी हिमांशु नौटियाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के परकंडी गाँव के निवासी है। इनके पिता केशवानंद नौटियाल भी एसएसबी में सूबेदार पद पर रहे हैं। इनकी बहिन डॉक्टर सर्वेश्वरी नौटियाल चंदोला सेवानिवृत्त होकर देहरादून में रहती है। इन्होंने एस जी आर आर (1988) एवं डी बी एस कॉलेज (1990) देहरादून से पढ़ाई की और वर्ष 1991 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए। उन्होंने अपने तीन दशक के कार्यकाल के दौरान विभिन्न श्रेणी के पोतो एवं तटीय स्टेशनों की कमान सम्भाली है और वर्तमान में कोलकाता कोस्ट गार्ड में सेवा पर कार्यरत है। रूद्रप्रयाग जनपद में डीआईजी हिमांशु नौटियाल को राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक मिलने से खुशी की लहर है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट, जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, जिलापंचायत सदस्य परकडी, जिपंस कुलदीप कंडारी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुंवर सजवाण, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, अनूप सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट समेत बड़ी संख्या में जनपदवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। गणतंत्र दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के इन वीर तटरक्षक कर्मिकों आईजी आनंद प्रकाश बडोला और डीआईजी हिमांशु नौटियाल के साथ शौर्यता के लिए कमांडेंट दुर्गेश चंद्र तिवारी, ऋषि, मोहित कुमार यादव, संत लाल को तटरक्षक पदक प्रदान किया गया। ये पुरस्कार 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जा रहे हैं।