दस्तक पहाड न्यूज।  कर्णप्रयाग  ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार की चट्टान के नीचे दबने से मौकै पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस व एसडीआऱएफ के जवानों द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्यवाही की गई। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई थी, जिसे देर सांय आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक

Featured Image

क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।