हरीश गुसाई।  अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि खेल मैदान में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेशवर्मा तथा प्रवक्ता हरीश गुसाईं ने रिबन काटकर किया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पायेगा।

Featured Image

उन्होंने आयोजन समिति द्वारा ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की पहल का स्वागत किया। इसके साथ ही वे चाहते हैं कि युवा अपनी ऊर्जा को क्रिकेट की मुख्य धारा में लगाने को प्रयास रत रहें। जहां से युवाओं को अपने प्रदेश एवं देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल पायेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एसोसियेशन जनपद स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए आमन्त्रित करेगा। जिससे प्रत्येक खिलाड़ी को बेहतर अवसर मिल पायेगा। कहा कि निकट भविष्य में एसोसियेशन भी अपनी लीग प्रारम्भ करेगी। आयोजन समिति के संरक्षक नवीन बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीम ग्रामीण क्षेत्र की है तथा एक टीम के सभी सदस्य उसी गांव के हैं। लगभग 15 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 45 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के सभी मैचों का स्कोर कार्ड क्रिक हीरोज पर सीधा प्रसारित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गुप्तकाशी एवं बीरों देवल की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बीरों देवल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 91 रन बनाये। जिसे गुप्तकाशी ने 10वें ओवर में ही 95/2 बनाकर आठ विकेट से जीत लिया। बीरों देवल की टीम से हर्षित ने 25 तथा विवेक ने 15 रनों का यागेदान दिया। गुप्तकाशी की ओर से अंकित सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि विनय गुसाईं एवं रवि पाण्डेय ने दो दो विकेट लिए। गुप्तकाशी की ओर से सौरव राणा ने 34 तथा हर्षित बिष्ट ने 25 रन बनाये। मैच में गिरीश बिष्ट एवं अंशुल राणा ने अम्पायर, किशन एवं शुभम ने स्कोरर तथा ओमी एवं सुरेन्द्र राणा ने कमेन्टेटर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुश, सचिव गिरीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष सोम भट्ट सहित सभीसदस्य मौजूद रहे।