दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज - गुप्तकाशी में गौ मांस पर उठे बवाल से अब पूरे रूद्रप्रयाग जनपद में रोष फैल गया है। हालांकि गुप्तकाशी पुलिस द्वारा गौमांस की खबर को अफवाह बताकर खारिज कर दिया गया था लेकिन जनता में बढ़ते जा रहे आक्रोश और गुप्तकाशी पुलिस के घेराव के बाद एहतियातन गुप्तकाशी में संदिग्ध मीट व्यवसायी की दुकान को प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया। वही इस मुद्दे पर जनपद रुद्रप्रयाग में हिन्दू संगठन के बाद स्थानीय व्यापार संघ भी मुखर होने लगे है।

Featured Image

[caption id="attachment_30336" align="alignnone" width="696"] पुलिस का घेराव[/caption]   इस मुद्दे पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नवीन बिष्ट और वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व में थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों ने गुप्तकाशी में अवैधानिक तरीके से चल रही मीट की दुकान में गौमांस पाये जाने अत्यन्त ही खेदजनक बताते हुए पूरी केदार घाटी मे अवैधानिक तरीके से कटा हुआ मांस मंगावाये जाने और परीक्षण नहीं किए जाने पर चिन्ता जताई है। उन्होंने सब्जी की गाड़ियों की नियमित चैकिंग ना होने के कारण इन गाडियों में लगातार संवैधानिक कार्य चल रहे हैं जिस पर चौकसी बरती जानी की मांग की है। व्यापार संघ ने मीट की दुकानों के नियमित चैकिग करने साथ ही किसी भी दुकान में या सब्जी की गाड़ियों में संदेहजनक मांस पाए जाने पर उग्र आन्दोलन की बात कही। जिसकी जिम्मेदारी सासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी शत्रुघ्न सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अनिल कोठियाल, व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी, बुद्धसिंह नेगी, सुमन जमलोकी, रिपन सिंह, हरीश सिंह, भूपेन्द्र नौटियाल, जे० पी० सकलानी आदि शामिल हुए।