NMMS परीक्षा में चुने गए राइका डांगी के चार छात्र, क्षेत्र में खुशी का माहौल
1 min read18/02/2023 5:16 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
राजकीय इंटर कॉलेज डांगी के चार छात्रों का चयन NMMS परीक्षा में होने पर क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
Advertisement

Advertisement

नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज डांगी के चार छात्र सोमेश गुसाईं, संदीप बिष्ट ,साक्षी भंडारी, सचिन कंडारी ने अध्यापक शैलेंद्र भट्ट के दिशा निर्देशन में सफलता हासिल की है।
Read Also This:
Advertisement

अध्यापक शैलेंद्र कुमार भट्ट ने बताया कि यह समस्त विद्यालय परिवार एवम छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है। बच्चों को अतिरिक्त कक्षा के साथ छुट्टियों में परीक्षा की तैयारी करवाई गई थी, आज बच्चों की सफलता ने हमारी मेहनत को भी सफल बना दिया है। पिछले वर्ष भी उनके विद्यालय से दो छात्रों का चयन उक्त परीक्षा में हुआ था। छात्रों में लगातार इस परीक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ रहा है, जो कि उनके आगे के करियर के लिए अच्छे संकेत हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल ने सभी छात्रों और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर इसी तरह मेहनत कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहें, इस सफलता पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कीर्ति राम थपलियाल ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के सकारात्मक परिणाम निश्चित ही सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाएंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
NMMS परीक्षा में चुने गए राइका डांगी के चार छात्र, क्षेत्र में खुशी का माहौल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








