ढेड माह से खराब अगस्त्यमुनि हास्पिटल की एक्सरे मशीन, भटक रहे है मरीज, यात्रा सिर पर सोया हुआ विभाग
1 min read
23/02/202310:42 pm
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि
केदारनाथ यात्रा कुछ माह बाद शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यात्रा व्यवस्थाओं की मानीटरिंग कर रहे है। खासकर स्वास्थ्य, सड़क सुविधाओं के प्रति लापरवाही न बरतने के सख्त आदेश है, वही यात्रा मार्ग के प्रमुख नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि के एकमात्र राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन पिछले ढेड माह से खराब चल रही है। नगर मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर गांव से स्वास्थ्य केंद्र पहुँची आरती देवी घास काटते वक्त पहाड़ी से फिसल गयी, जिससे उसके हाथ, पाँव में गहरी चोट लगी है, घर वाले जब आरती को लेकर अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो एक्सरे मशीन खराब होने फ्रेक्चर स्केनिंग नहीं हो पाई, मजबूरी में उन्हें जिला मुख्यालय का रूख देखना पड़ा। वही 14 वर्षीय राहुल को भी तीमारदार एक्सरे न होने की वजह से रुद्रप्रयाग ले जाने को मजबूर हो गए। ढेड माह में ऐसे एक दो नहीं दर्जनों केस रहे होंगे जो एक्सरे मशीन खराब होने की वजह से परेशानी झेलते रहे। हालाकि अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में लगी एक्सरे मशीन अत्याधुनिक है लेकिन तकनीकी कारणोंं वह खराब पडी है। इधर इसी सप्ताह अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र मे नयी अल्ट्रासाउंड मशीन लग चुकी है।
बता दें तकरीबन 20 हजार से अधिक आबादी वाले नगर में स्वास्थ्य सुविधाऐ मे बरती जा रही कोताही घातक है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अगस्त्य मुनि के बाद अन्य कोई भी बड़ा स्वास्थ्य केंद्र सड़क पर नही है ऐसे में विभाग की यह लापरवाही आमजन के साथ यात्रीगणों को भी भारी पड सकती है।
ढेड माह से खराब अगस्त्यमुनि हास्पिटल की एक्सरे मशीन, भटक रहे है मरीज, यात्रा सिर पर सोया हुआ विभाग
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि
केदारनाथ यात्रा कुछ माह बाद शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यात्रा व्यवस्थाओं की मानीटरिंग कर रहे है। खासकर स्वास्थ्य, सड़क
सुविधाओं के प्रति लापरवाही न बरतने के सख्त आदेश है, वही यात्रा मार्ग के प्रमुख नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि के एकमात्र राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में एक्सरे मशीन पिछले ढेड माह से खराब चल रही है। नगर मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर गांव से स्वास्थ्य केंद्र पहुँची आरती देवी घास काटते वक्त पहाड़ी से फिसल
गयी, जिससे उसके हाथ, पाँव में गहरी चोट लगी है, घर वाले जब आरती को लेकर अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो एक्सरे मशीन खराब होने फ्रेक्चर स्केनिंग
नहीं हो पाई, मजबूरी में उन्हें जिला मुख्यालय का रूख देखना पड़ा। वही 14 वर्षीय राहुल को भी तीमारदार एक्सरे न होने की वजह से रुद्रप्रयाग ले जाने को मजबूर हो
गए। ढेड माह में ऐसे एक दो नहीं दर्जनों केस रहे होंगे जो एक्सरे मशीन खराब होने की वजह से परेशानी झेलते रहे। हालाकि अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में लगी
एक्सरे मशीन अत्याधुनिक है लेकिन तकनीकी कारणोंं वह खराब पडी है। इधर इसी सप्ताह अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र मे नयी अल्ट्रासाउंड मशीन लग चुकी है।
बता दें तकरीबन 20 हजार से अधिक आबादी वाले नगर में स्वास्थ्य सुविधाऐ मे बरती जा रही कोताही घातक है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अगस्त्य मुनि के
बाद अन्य कोई भी बड़ा स्वास्थ्य केंद्र सड़क पर नही है ऐसे में विभाग की यह लापरवाही आमजन के साथ यात्रीगणों को भी भारी पड सकती है।