केदारखण्ड एक्सप्रेस के बसुकेदार ब्यूरो चीफ भानुप्रकाश भट्ट के पिता उमा दत्त भट्ट (86) का बृहस्पतिवार को लंबी बीमारी के बाद बसुकेदार में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह चंद्रापुरी में मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा। उनकी मृत्यु की सूचना आने के बाद जिले के पत्रकारों और सामाजिक क्षेत्र के लोगो ने शोक जताया है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा बेंजवाल, सरपंच नाकोट हर्षवर्धन बेंजवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप सेमवाल समेत वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, कैलाश खण्डूडी, हरीश गुंसाई, अनसूया प्रसाद मलासी, प्रैस क्लब अध्यक्ष रूद्रप्रयाग बृजेश भट्ट, सुनीत चौधरी, हरेन्द्र नेगी, बद्री नौटियाल, विनय

Featured Image

बहुगुणा, देवेन्द्र चमोली, ओम प्रकाश बहुगुणा, कुलदीप आजाद, प्रदीप सेमवाल, भूपेन्द्र भंडारी, रोहित डिमरी, दीपक बेंजवाल, कालिका काण्डपाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, विनोद नौटियाल, विक्रम कप्रवान, अंकित भट्ट, संदीप भट्टकोटी, रविन्द्र कप्रवान, महादेव सेमवाल, भगवती शैव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।