शिलांग असाम में फलाई गांव का जवान शहीद, रविवार को मंदाकिनी तट पर दी जायेगी अंतिम विदाई
1 min read
11/03/20239:36 pm
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज – रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के फलाई गांव निवासी कुलदीप सिंह भंडारी शुक्रवार सुबह ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर शिलांग असाम से शाम 6 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके घर लाया जा रहा है। रविवार को पैतृक घाट विजयनगर (मरघट) पर शहीद का सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार किया जाएगा।
35 आसाम राइफल शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भण्डारी (42) ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह भण्डारी के घर में बूढ़ी माँ, पत्नी व ईशा व आयुष दो बच्चे हैं। शहीद अपने परिवार में पांच भाई – बहिनों में इकलौता भाई था। जबकि शहीद के पिता का पिछले साल देहावसान हो गया था। कुलदीप के निधन के बाद फलई गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण हरीश गुसांई, विजयपाल, महेंद्र राणा, कमल तड़ियाल, महेंद्र राणा, श्रीधर प्रसाद भट्ट, सर्वेश्वर दत्त आदि ने शहीद के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
शिलांग असाम में फलाई गांव का जवान शहीद, रविवार को मंदाकिनी तट पर दी जायेगी अंतिम विदाई
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज - रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के फलाई गांव निवासी कुलदीप सिंह भंडारी शुक्रवार सुबह ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
शनिवार को उनका पार्थिव शरीर शिलांग असाम से शाम 6 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके घर लाया जा रहा है।
रविवार को पैतृक घाट विजयनगर (मरघट) पर शहीद का सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार किया जाएगा।
35 आसाम राइफल शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भण्डारी (42) ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह भण्डारी के घर में बूढ़ी माँ,
पत्नी व ईशा व आयुष दो बच्चे हैं। शहीद अपने परिवार में पांच भाई - बहिनों में इकलौता भाई था। जबकि शहीद के पिता का पिछले साल देहावसान हो गया था। कुलदीप के निधन
के बाद फलई गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण हरीश गुसांई, विजयपाल, महेंद्र राणा, कमल तड़ियाल, महेंद्र राणा, श्रीधर प्रसाद भट्ट, सर्वेश्वर दत्त आदि ने शहीद
के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।