दीपक बेंजवाल।  अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के दूरस्थ गाँव खाल्यूँ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सड़क पहुँच गई है। रविवार को जैसे ही सड़क निर्माण में लगा जेसीबी गाँव के नजदीक पहुँचा, वहाँ पहले से स्वागत के लिए खड़े ग्रामीणों ने जेसीबी चालक को नोटो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ की थाप पर जमकर उत्सव मनाया। गाँव तक सड़क आने की खुशी में महिला मंगल दल अध्यक्ष अरुणा देवी, पार्वती देवी, विनीता देवी, सरिता देवी, सुमन देवी, कांता देवी, उषा

Featured Image

देवी, चंदा देवी समेत अधिकांश महिलाए फूलमाला लेकर स्वागत के लिए पहुँची थी। ग्रामीण महिलाओं का कहना था सड़क आने से उन्हें बहुत सुख मिलेगा। उनका गांव भी जमाने के साथ विकास की दौड़ लगा सकेगा। गाँव की नयी पीढ़ी भी अब आसानी से आवागमन और सुविधाओं का लाभ उठा सकेगी। महिलाओं ने उत्तराखंड सरकार, विधायक केदारनाथ और इस मांग को लेकर संघर्ष करने वाले प्रत्येक स्थानीय जनप्रतिनिधि का आभार प्रकट किया है। इस सड़क के लिए राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता से जुड़े खाल्यूं गाँव के मूल निवासी डा कुलदीप आजाद नेगी और जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। खाल्यूँ और उससे जुड़े तोक में तकरीबन 60 से भी अधिक परिवार रहते है। गाँव में अभी भी पलायन का स्तर कम है, सड़क आने के बाद न केवल परिवहन बल्कि अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाओं का आगमन आसानी से हो सकेगा। गाँव के प्रधान माणिक लाल, ग्रामीण नत्था सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, महावीर सिंह, संजय सिंह, जीतपाल सिंह नेगी, वीरपाल सिंह नेगी समेत अन्य ग्रामीणों ने सड़क आने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। सड़क निर्माण शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण होने के बाद अब ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए पैदल दूरी नहीं नापनी पड़ेगी।