अगस्त्यमुनि स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, ओपनिंग मैच में केदार इलेवन जीता
1 min read15/03/2023 5:56 pm
हरीश गुसाई । अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित दूसरी जिला क्रिकेट लीग का आज शानदार आगाज हुआ। लीग के पहले मैच में केदार इलेवन ने मन्दाकिनी इलेवन को 5 विकेट से हराया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री महेशी आर्य ने रिबन काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग का शुभारम्भ किया।
Advertisement

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवालने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने सभी प्रतिभागियों को निरन्तर अभ्यास एवं कठोर अनुशासन से अपने खेल में निखार लाते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। जिला क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) जो कि बीसीसीआई की एक इकाई है, के निर्देशानुसार स. 2023-24 के लिए जिला स्तर पर लीग मैच आयोजित कर टीम का गठन किया जाना है। जिसके बाद एसोसियेशन द्वारा 11 मार्च को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया था। जिसके बाद 5 टीमों का गठन करते हुए उनके बीच लीग प्रतियोगिता कराई जा रही है। लीग में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का गठन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एसोसियेशन के सदस्य नवीन बिष्ट ने किया। लीग का उद्घाटन मैच केदार इलेवन तथा मन्दाकिनी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मन्दाकिनी इलेवन ने 22 ओवर में मात्र 96 रन बनाये। मन्दाकिनी इलेवन के तीन बल्लेबाज हीदहाई के अंक तक पहुंचे। जिसमें जितेन्द्र ने 18, सत्यम चौहान ने 19 तथा नीरज ने 14 रन बनाये। केदार की ओर से संजय बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 29 रन देकर 5 विकेट लिए। गिरीश एवं नितिन ने दो दो विकेट चटकाये। जबाब में केदार इलेवन ने 16वें ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाकर जीत हासिल की। केदार की ओर से अक्षय कुमार ने 21, मात्रिका पुरोहित ने 15 तथा अमन भट्ट ने 14 रन बनाये। मन्दाकिनी की ओर से प्रतीक पंवार ने दो विकेट लिए, जबकि सत्यम चौहान, विकास सिंह तथा अंशुल राणा ने एक एक विकेट लिया। संजय बिष्ट को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंकुश कुमार एवं सुमित चन्द्रा ने अम्पायरिंग तथा विपिन कैन्तुरा एवं अंशुल राणा ने स्कोरिंग की। इस अवसर पर अउराइका रूद्रप्रयाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश जमलोकी, एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, प्रवक्ता हरीश गुसाईं, सदस्य प्रशान्त बिष्ट, जयदीप नेगी, सौरव बिष्ट सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, ओपनिंग मैच में केदार इलेवन जीता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129