चिरबटिया में 26 मार्च को होगी हाफ मैराथन, दौड़ों और पाओ इनाम
1 min read
15/03/202310:03 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
चिरबटिया में 26 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने मैराथन के लिए स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल, युवा कल्याण व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पहल संस्था के निदेशक प्रकाश सिंह डसीला ने बताया कि पहल हिमालय स्वायत्त सहकारिता समिति द्वारा पर्वतीय हॉफ मैराथन आयोजित की जा रही है जिसमें प्रशासन व हंस फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मैराथन में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिए 21 किमी दौड़ निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष के बालक व बालिका वर्ग हेतु 10 किमी तथा 10 से 16 वर्ष के बालक व बालिकाओं हेतु 5 किमी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 से 45 वर्ष तक की महिलओं के लिए 3 किमी दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष भी प्रतिभाग कर सकते हैं। 26 मार्च को प्रातः 8 बजे से दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 किमी की दौड़ में प्रथम विजेता को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 8 व 6 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 10 किमी दौड़ में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान वाले को क्रमशः 4, 3 व 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 5 किमी की दौड़ में प्रतिभाग करने वाले पहले, दूसरे व तीसरे विजेता को क्रमशः एक हजार पांच सौ, एक हजार दो सौ व तीसरे को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 किमी की दौड़ में प्रथम विजेता को दो हजार, द्वितीय को एक हजार पांच सौ तथा तृतीय को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही दौड़ पूरी करने वाली सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही रस्साकसी में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम में 10-10 सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि रस्साकसी हेतु अभी तक 12 टीमों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।
इस बार चिरबटिया हाफ मैराथन के रूट को 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर के भागों में विभाजित किया गया है। 21 किलो वाली हाफ मैराथन चिरबाटिया (Chirbatiya) से शुरू होकर पालाकुराली (palakurali) और फिर पालाकुराली से वापस फिर चिरबटिया तक होगी। वहीं 10,5 और 3 किलोमीटर वाली मैराथन चिरबटिया से शुरू होकर अपने गंतव्य स्थान तक सीमित रहेगी।
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
चिरबटिया हाफ मैराथन में कोई भी युवा और महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं जिसके लिए उन्हें एंट्री फीस के तौर पर ₹50 जमा कराने होंग। साथ ही अगर कोई युवा टी-शर्ट लेना चाहता है तो उसे ₹100 /200 देने होंगे। बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले प्रतियोगियों के लिए यह राशि 250 रखी गई है।
ग्रामीण महिलाओं के लिए खास
ग्रामीण महिलाओं को एथलीटीस्म एवं खेलकूद के प्रति जागरूक करने के लिए चिरबटिया हाफ मैराथन (Chirbatiya Half Marathon 2021) में महिलाओं पर खासा जोर दिया गया है जिसमें 16 साल की ऊपर की सभी महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ की प्रथम 3 प्रतियोगियों को मेडल के साथ-साथ 2000 ,1500 और 1000 रुपए तक की धनराशि भी रखी गई है।
हाफ मैराथन के कर्णधार
हाफ मैराथन को सफलतापूर्वक आयोजित करने और इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगियों को शामिल करने की जिम्मेदारी में कुछ खास नाम शामिल हैं जिनमें कुवँर सिंह कैंतूरा, रूप सिंह कैंतूरा, अर्जुन महर, दिनेश महर, नरेंद्र सिंह राणा, धूम सिंह राणा, जितेंद्र बुटोला, कुलजीत, पूनम कैंतूराजैसे नाम शामिल हैं।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
चिरबटिया में 26 मार्च को होगी हाफ मैराथन, दौड़ों और पाओ इनाम
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
चिरबटिया में 26 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश
कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने मैराथन के लिए स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल, युवा कल्याण व पुलिस विभाग
के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पहल संस्था के निदेशक प्रकाश सिंह डसीला ने बताया कि पहल हिमालय स्वायत्त सहकारिता समिति द्वारा पर्वतीय हॉफ मैराथन आयोजित की जा रही है जिसमें
प्रशासन व हंस फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मैराथन में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिए 21 किमी दौड़ निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 15 से 18
वर्ष के बालक व बालिका वर्ग हेतु 10 किमी तथा 10 से 16 वर्ष के बालक व बालिकाओं हेतु 5 किमी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 से 45 वर्ष तक की महिलओं के लिए 3
किमी दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष भी प्रतिभाग कर सकते हैं। 26 मार्च को प्रातः 8 बजे से दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें 16
वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 किमी की दौड़ में प्रथम विजेता को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया
जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 8 व 6 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 10 किमी दौड़ में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान वाले
को क्रमशः 4, 3 व 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 5 किमी की दौड़ में प्रतिभाग करने वाले पहले, दूसरे व तीसरे विजेता को क्रमशः एक हजार पांच सौ, एक हजार दो सौ व
तीसरे को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 किमी की दौड़ में प्रथम विजेता को दो हजार, द्वितीय को एक हजार पांच सौ तथा तृतीय को एक हजार
रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही दौड़ पूरी करने वाली सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही रस्साकसी में भी प्रतियोगिता का
आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम में 10-10 सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि रस्साकसी हेतु अभी तक 12 टीमों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।
चिरबटिया हाफ मैराथन का रूट
इस बार चिरबटिया हाफ मैराथन के रूट को 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर के भागों में विभाजित किया गया है। 21 किलो वाली हाफ मैराथन चिरबाटिया (Chirbatiya)
से शुरू होकर पालाकुराली (palakurali) और फिर पालाकुराली से वापस फिर चिरबटिया तक होगी। वहीं 10,5 और 3 किलोमीटर वाली मैराथन चिरबटिया से शुरू होकर अपने गंतव्य स्थान तक
सीमित रहेगी।
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
चिरबटिया हाफ मैराथन में कोई भी युवा और महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं जिसके लिए उन्हें एंट्री फीस के तौर पर ₹50 जमा कराने होंग। साथ ही अगर कोई युवा टी-शर्ट लेना
चाहता है तो उसे ₹100 /200 देने होंगे। बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले प्रतियोगियों के लिए यह राशि 250 रखी गई है।
ग्रामीण महिलाओं के लिए खास
ग्रामीण महिलाओं को एथलीटीस्म एवं खेलकूद के प्रति जागरूक करने के लिए चिरबटिया हाफ मैराथन (Chirbatiya Half Marathon 2021) में महिलाओं पर खासा जोर दिया गया है जिसमें 16 साल की
ऊपर की सभी महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ की प्रथम 3 प्रतियोगियों को मेडल के साथ-साथ 2000 ,1500 और 1000 रुपए तक की धनराशि भी
रखी गई है।
हाफ मैराथन के कर्णधार
हाफ मैराथन को सफलतापूर्वक आयोजित करने और इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगियों को शामिल करने की जिम्मेदारी में कुछ खास नाम शामिल हैं जिनमें
कुवँर सिंह कैंतूरा, रूप सिंह कैंतूरा, अर्जुन महर, दिनेश महर, नरेंद्र सिंह राणा, धूम सिंह राणा, जितेंद्र बुटोला, कुलजीत, पूनम कैंतूराजैसे नाम शामिल हैं।