दस्तक पहाड न्यूज।  रुद्रप्रयाग  राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से जनपद के लिए चयनित 27 स्थाई एएनएम को बुधवार को काउंसलिंग के उपरांत तैनाती दे दी गई है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि राज्य स्तर से 27 स्थाई एएनएम का जनपद रूद्रप्रयाग के लिए चयन किया गया था, बुधवार को काउंसलिंग व मैरिट वार स्वास्थ्य उपकेंद्र के चयन की प्रक्रिया के उपरांत 27 में से 15 को अगस्त्यमुनि ब्लाक, 07 को जखोली ब्लाक व 5 को ऊखीमठ ब्लाक में तैनाती दी गई।

Featured Image

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एनएनएम के पदों पर तैनाती होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ होंगी। उन्होंने नवनियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री (एएनएम) से पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व निर्वहन की अपील की।