रूद्रप्रयाग जिले को मिली 27 स्थाई एएनएम, बुधवार को मिली तैनाती
1 min read
15/03/202310:16 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से जनपद के लिए चयनित 27 स्थाई एएनएम को बुधवार को काउंसलिंग के उपरांत तैनाती दे दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि राज्य स्तर से 27 स्थाई एएनएम का जनपद रूद्रप्रयाग के लिए चयन किया गया था, बुधवार को काउंसलिंग व मैरिट वार स्वास्थ्य उपकेंद्र के चयन की प्रक्रिया के उपरांत 27 में से 15 को अगस्त्यमुनि ब्लाक, 07 को जखोली ब्लाक व 5 को ऊखीमठ ब्लाक में तैनाती दी गई।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एनएनएम के पदों पर तैनाती होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ होंगी। उन्होंने नवनियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री (एएनएम) से पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व निर्वहन की अपील की।
रूद्रप्रयाग जिले को मिली 27 स्थाई एएनएम, बुधवार को मिली तैनाती
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से जनपद के लिए चयनित 27 स्थाई एएनएम को बुधवार को काउंसलिंग के उपरांत तैनाती दे दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस
मर्तोलिया ने बताया कि राज्य स्तर से 27 स्थाई एएनएम का जनपद रूद्रप्रयाग के लिए चयन किया गया था, बुधवार को काउंसलिंग व मैरिट वार स्वास्थ्य उपकेंद्र के चयन
की प्रक्रिया के उपरांत 27 में से 15 को अगस्त्यमुनि ब्लाक, 07 को जखोली ब्लाक व 5 को ऊखीमठ ब्लाक में तैनाती दी गई।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एनएनएम के पदों पर तैनाती होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि स्वास्थ्य
सेवाएं और अधिक सुदृढ होंगी। उन्होंने नवनियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री (एएनएम) से पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व निर्वहन की अपील की।