चार धाम यात्रा के लिए खुला बेलनी पुल, एंबुलेंस एवं टैंपों ट्रैवल का संचालन शुरू
1 min read17/03/2023 10:05 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
चारधाम यात्रा को सुव्यस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए गए हैं कि बेलनी पुल का मरम्मत कार्य तत्परता से किया जाए जिससे छोटे वाहनों जिसमें एंबुलेंस एवं टैंपों ट्रैवल का संचालन शुरू किया जा सके।
Advertisement

Advertisement

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बेलनी पुल का मरम्मत कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बेलनी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।
Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बेलनी पुल से जो टैंपों ट्रैवल एवं एंबुलेंस की आवाजाही हेतु प्रतिबंधित किया गया था उसे यात्रा के दृष्टिगत 20 सीटर वाहन एवं एंबुलेंस के लिए ही बेलनी पुल से आवाजाही की अनुमति होगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चार धाम यात्रा के लिए खुला बेलनी पुल, एंबुलेंस एवं टैंपों ट्रैवल का संचालन शुरू
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129