दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड परिवार द्वारा आयोजित पहाड़ पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जातरा का आयोजन आज रविवार 19 मार्च को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि स्थित खेल विभाग के प्रांगण में किया जाएगा।

Featured Image

  10 बजे से नगर क्षेत्र में फुलारी बच्चों द्वारा घोघा जातरा भी निकाली जाऐगी। इस बार फूलदेई महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग जनपद के माननीय जिलाधिकारी मयूर दीक्षित उनकी धर्मपत्नी प्रज्ञा दीक्षित, जिला बाल विकास अधिकारी डा अखिलेश कुमार मिश्र, जिला क्रीडा अधिकारी महेशी आर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, रिन्यू पावर प्रोजेक्ट के सुधांशु शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट सम्मानित अतिथि रहेंगे। फूलदेई महोत्सव के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देते हुए उत्तराखंड की प्रथम युवा कथा वक्ता राधिका जोशी 'केदारखण्डी', गुलदार को हराने वाली वीरागंना मंजू देवी और लोक को अपने कंठ से मधुर आवाज देने वाली आरती गुसाई को मिलेगा दस्तक " उम्मीदों के पहाड़ " सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दस्तक पहाड संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुंसाई ने बताया कि यह आयोजन आपसी जनसहयोग से विगत 12 वर्षों से अनवरत हो रहा है। इस बार जिला विकास विभाग एवं रिन्यू पावर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। यातायात व्यवस्था हेतु अगस्त्यमुनि थाना पुलिस और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के एन एस एस स्वंयसेवियों और नमामि गंगे अभियान में सामिल छात्राए सहयोग कर रहे है।उन्होने आम जनमानस से इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर सामिल होने की अपील की है