हरीश गुसाई । अगस्त्यमुनि। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए जनता को नशा मुक्ति, गंगा नदी स्वच्छता, प्लास्टिक प्रदूषण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। पदयात्रा के दौरान अगस्त्यमुनि मुख्य बाजार में अंतर संकाय नुक्कड़ नाटकअगस्त्यमुनि मुख्य बाजार में अंतर संकाय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बी.एड. विभाग से रोहित एवं

Featured Image

समूह के द्वारा गंगा नदी स्वच्छता, प्लास्टिक प्रदूषण एवं कूड़ा-करकट संबंधी समस्याओं पर विजयनगर अगस्त्यमुनि में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जबकि दीया भट्ट एवं समूह ने फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित केमिकल एवं पानी की कमी के संदर्भ में वर्ष 2050 की स्थिति संबंधी विषय पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान के सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा जल प्रदूषण को दूर करने के उपायों को बताकर भी आम-जनमानस को जागरूक किया गया। इस पदयात्रा को सफल बनाने हेतु थाना प्रभारी सदानंद पोखरियाल एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इससे पूर्व पदयात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे लोगो आधारित टोपी एवं टी-शर्ट पहनाकर पदयात्रा का रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ० के० पी० चमोली, नमामि गंगे समिति सदस्य डॉ० ममता शर्मा, डॉ० आबिदा, डॉ० निधि छाबड़ा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० शशिबाला रावत, डॉ० सुनील भट्ट के अतिरिक्त डॉ० चंद्रकला, डॉ० तनुजा मौर्य, ताहिर अहमद, संदीप सिंह राणा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।