जखोली में हिंदू नववर्ष के अवसर पर 40 महिला मंगल दलों ने निकाली लोकगीतों के साथ रैली
1 min read22/03/2023 8:47 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग
विकासखंड जखोली में हिंदू नववर्ष-2080 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के सुअवसर पर 40 महिला मंगल दलों द्वारा विकासखंड मुख्यालय में जय श्रीराम के नारों एवं लोकगीतों के साथ जन जागरण रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूड़ी भूपेंद्र भंडारी द्वारा किया गया। इसके साथ में क्षेत्र की सभी 40 महिला मंगल दलों का सरस्वती शिशु मंदिर जखोली में सांस्कृतिक व लोकनृत्य व कीर्तन भजन की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
हिंदू नववर्ष के सुवसर पर सभी 40 महिला मंगल दलों द्वारा अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति की शपथ ली। सभी महिला मंगल दलों एवं कीर्त्तन मंडलियों को विधायक द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री भरत सिंह चौधरी एवं एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा सभी को हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए, स्थानीय मातृशक्ति शुरू की गई इस शानदार पहल के लिए उनको बधाई दी। उन्होंने की मातृशक्ति द्वारा जो शराबबंदी एवं नशामुक्ति की पहल शुरू की गई बहुत ही अनुकरणीय है। आज शराब एव नशे की जो बुरी लत हमारे युवाओं को लग रही है, बहुत ही चिंताजनक है। यह एक सामाजिक बुराई है। हमारी मातृशक्ति द्वारा इस को खत्म करने की पहल की गई है, निश्चित ही उनकी यह कोशिश रंग लाएगी। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने महिलाओं की इस पहल का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मेरा पूर्ण सहयोग मातृशक्ति के साथ है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डरी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह विकासखंड जखोली के लस्या पट्टी के मातृशक्ति के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में शराब बन्दी एवं नशामुक्ति के लिए एक छोटी सी पहल शुरू की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम के लिए जनजागरण एवं सत्याग्रह के माध्यम से समाज मे जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे अपनी युवा पीढ़ी को नशा से मुक्त रखा जा सके। इसके साथ ही कीर्तन-भजन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान महर पोखरी बुढ़ना, द्वितीय स्थान गोर्ति, तृतीय स्थान बच्वाढ ने प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शीला भण्डरी प्रधान ललूड़ी, लखपति भट्ट प्रधान जखोली, लखपत सिंह गुसाईं प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर जखोली, गिरिश बडोनी, गोविंद सिंह नेगी, प्रभुदयाल भण्डरी , दीनदयाल भंडारी, प्रदीप पंवार, सोहन सिंह रावत सहित महिला मंगल दलों की सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जखोली में हिंदू नववर्ष के अवसर पर 40 महिला मंगल दलों ने निकाली लोकगीतों के साथ रैली
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129