पैलिंग गाँव में आयोजित हुई फूलदेई प्रतियोगिता,चण्डिका घोघा स्वाड़ू प्रथम
1 min read23/03/2023 4:40 pm
हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। फूलदेई पर्व के समापन अवसर पर ग्राम पैलिंग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कियाग या। जिसमें घोघा प्रतियोगिता, सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ ही कलश संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पहली बार हुए इस आयोजन में ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। वहीं बाहर से आये अतिथियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे पौराणिक संस्कृति के संवर्द्धन हेतु आवश्यक बताया। कार्यक्रम का प्रारम्भ घोघा प्रतियोगिता से किया गया। जिसमें 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। विशेष आकर्षण का केन्द्र रही ल्वाणी(लमगोण्डी) की घोघा टीम जो दूरस्थ क्षेत्र से इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। प्रतियोगिता में श्री चण्डिका घोघा स्वाड़ू प्रथम, श्री भूतनाथ घोघा टीम द्वितीय व श्री राजराजेश्वरी घोघा टीम तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं पुरूस्कार वितरित किए। जबकि अन्य सभी प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अश्वनी गौड़, कैलाश पुष्पवान और कुसुम भट्ट ने निभाई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में समरसता के साथ साथ एकता को पल्लवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए आशा जताई कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह के आयोजनों से अपनी नई पीढ़ी के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीईओ जखोली यशवीर सिंह रावत ने कहा कि ये कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक रूप से ही सराहनीय हैं बल्कि शैक्षिक रूप से भी बहुत सराहनीय हैं। कार्यक्रम का संचालन माधव सिंह नेगी न किया। कलश के कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए कलश के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल ने पैलिंग गांव की सांस्कृतिक विरासत में दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय और प्रशंसनीय है कि सामाजिक सहभागिता के साथ ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कलश संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में जगदम्बा चमोला, ओम प्रकाश सेमवाल, कुसुम भट्ट, वेदिका सेमवाल, प्रकाश बड़वाल, अनूप नेगी, उपासना सेमवाल, अश्विनी गौड़ ने अपनी कविताओं से श्रोताओं और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में गढ़वाली साहित्य, संस्कृति, रीति-रिवाजों व परम्पराओं पर रिसर्च कर रहे, जर्मन नागरिक एरिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भूतनाथ सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्ष गौर सिंह नेगी, सचिव राहुल नेगी, कोषाध्यक्ष यशवीर सिंह राणा, महिला मंगल दल अध्यक्षा प्रियंका नेगी, कीर्तन मण्डली अध्यक्षा सरस्वती नेगी, वन पंचायत सरपंच महावीर सिंह नेगी, संरक्षक माधव सिंह नेगी, प्रबन्धक डॉ० धीरेन्द्र सिंह राणा जी, सचिव राहुल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष यशवीर सिंह राणा, डा० गीता नौटियाल, बलराम नौटियाल, कैलाश पुष्पवान, प्रताप सिंह रावत, ओमप्रकाश सेमवाल, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पैलिंग गाँव में आयोजित हुई फूलदेई प्रतियोगिता,चण्डिका घोघा स्वाड़ू प्रथम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129