रोमांचक मुकाबले में अगस्त्य इलेवन से सात रन से हारा मदमहेश्वर इलेवन, अखिलेश मैन ऑफ द मैच
1 min read24/03/2023 5:07 pm
हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित द्वितीय जिला क्रिकेट सीनियर लीग के नवां मैच अगस्त्य इलेवन एवं मदमहेश्वर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मैच में अगस्त्य इलेवन ने मदमहेश्वर को 7 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले गंेदबाजी करते हुए धीरज राणा की घातक गेंदबाजी के सामने अगस्त्य इलेवन के खिलाड़ी 27 वें ओवर में 114 रन पर आउट हो गये। अगस्त्य की ओर से जीन खिलाड़ी ही दहाई के अंक तक पहुंच पाये। हर्षित बिष्ट ने 32, नितिन रावत ने 25 तथा मोहित गैरोला ने 16 रनों का योगदान किया। मदमहेश्वर की ओर से धीरज राणा ने आठ ओवरो ंमें 20 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। आयुष चमोला ने दो तथा विपुल ने 1 विकेट लिया। 114 रनों के आसान लक्ष्य की पीछा करते हुए मदमहेश्वर ने सतर्क शुरूआत की। मदमहेश्वर का पहला विकेट दीपक का 26 रन पर गिरा। दीपक ने 13 रनों का योगदान दिया। उसके कुछ देर बाद सूरज भी 42 के स्कोर पर आउट हो गये। सूरज ने 11 रन बनाये। इसके बाद आयुष चमोला एवं गिरीश पंत ने सावधानी से खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। जब लग रहा था कि मदमहेश्वर आसानी से जीत जायेगा। परन्तु अभिषेक सिंह के गेंदबाजी पर आने से विकेटों का पतझड़ लग गया। एक छोर पर आयुष चमोला टिक कर रन बना रहे थे तो दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। आयुष के रहते लग रहा था वे टीम को जीत के दरवाजे तक ले जायेंगे। परन्तु वे भी आखिर धीरज खो बैठक और 57 रन बनाकर आउट हो गये। तब टीम जीत से मात्र 16 रन पीछे थी। इसके बाद विपुल ओर साकेत ने जीतने का भरसक प्रयास किया परन्तु जतिन पंवार ने विपुल को आउट कर सात रन से टीम को जीत दिला दी। अगस्त्य इलेवन के अखिलेश सिंह को मदमहेश्वर इलेवन का मध्यक्रम घ्वस्त करने पर मैन ऑफ दि मैच पुरूस्कार मिला। उन्होंने सात ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि प्रज्जवलने 3 तथा श्रीदेश ने दो विकेट लिए। मैच में अम्पायर देवेन्द्र सजवाण एवं अभिषेक भट्ट, स्कोरर किशन एवं गिरीश बिष्ट रहे। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, दीपक रावत, मनवर नेगी आदि रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रोमांचक मुकाबले में अगस्त्य इलेवन से सात रन से हारा मदमहेश्वर इलेवन, अखिलेश मैन ऑफ द मैच
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129