देश दुनिया में छाए केदारघाटी के यूट्यूबर, ब्लाग देखकर भेजा 1,62,000 ₹ का एप्पल लैपटॉप गिफ्ट
1 min read24/03/2023 8:43 pm
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज – यूट्यूब के जरिए कमाई करना आपने सुना होगा लेकिन यूट्यूब के जरिए सब्सक्राइबर आपको लाखों का उपहार दे दे ये किसी अजूबे से कम नहीं है। दरअसल देश दुनिया में छा रहे यूट्यूबर ब्लागरों के जादू में अब केदारघाटी भी पीछे नहीं है। जी हाँ केदारघाटी के गाँवों में दर्जनों ऐसे ब्लॉगर्स है जिनके लाखों-लाख सब्सक्राइबर है। ये ब्लागर्स रात-दिन केदार घाटी और अपने गाँवों की संस्कृति और रोज़मर्रा की गतिविधियों पर ब्लाग बनाकर प्रसारित करते रहते है। ऐसा ही एक यूट्यूबर है जखोली विकासखंड के उछोला गाँव का देवेश, जिसका ब्लाग देखकर कनाडा में रह रहा एक शख्स इतना प्रभावित हुआ कि सीधे एप्पल मैगबुक लैपटाप ही भेज दिया। इस मैगबुक की आनलाइन कीमत एक लाख बासठ हजार रूपए है। तीन साल पहले देवेश ने बदमाश पहाड़ी नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया था, जिस पर वो ब्लाग बनाकर डालते रहते। इस पर अभी तक केवल 2.5 k ही सब्सक्राइबर है। उनके इन सब्सक्राइबरों में लुधियाना निवासी प्रदीप सिंह तोर जो वर्तमान में कनाडा में रहते है ने देवेश के ब्लाग से खुश होकर एप्पल लैपटॉप गिफ्ट कर दिया। पीजी कालेज अगस्त्यमुनि में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र 21 वर्षीय यूट्यूबर देवेश इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश है। उनका कहना है मेरे लिए यह बेहद कीमती और खास गिफ्ट है, जब प्रदीप जी ने मुझे बताया कि मैं तुम्हारे ब्लाग से बेहद खुश हूँ और तुम्हें कुछ गिफ्ट देना चाहता हूँ। तो मैंने अपना ऐड्रैस उनसे शेयर किया, कल जब उनका गिफ्ट मुझे आनलाइन मिला तो खोलने पर एप्पल मैगबुक निकली।
Advertisement

Advertisement

देवेश अपने यूट्यूब चैनल पर घर गाँव की वीडियो डालते रहते है। जिसमें पहाड़ के दैनिक जीवन से जुड़ी बहुत सारी बाते होती है। उनका कहना कि वो गाँव की संस्कृतिक, परंपराओं के साथ गाँव के अनछुए पहलुओं पर फोकस कर रहे है ताकि देश दुनिया के लोग हमारे पहाड़ो की तरफ अधिक से अधिक आकर्षित हो और उत्तराखंड में विलेज टूरिज्म तेजी से विकसित हो। इससे हमें और हमारे गाँव की नई पीढ़ी को नये अवसर मिलेंगे। यूट्यूब कुछ बेहतर कर दिखाने का अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिस पर हमे आगे बढ़ना है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
देश दुनिया में छाए केदारघाटी के यूट्यूबर, ब्लाग देखकर भेजा 1,62,000 ₹ का एप्पल लैपटॉप गिफ्ट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129