रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में केदार इलेवन बनी विजेता
1 min read27/03/2023 3:12 pm
हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित द्वितीय जिला क्रिकेट सीनियर लीग की विजेता केदार इलेवन रही। फाइनल में उसने अगस्त्य इलेवन को 77 रनों से हराया। अगस्त्य खेल मैदान अगस्त्यमुनि में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार इलेवन नें निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट पर 258 रन बनाये। केदार के हर बल्लेबाज ने रनों का योगदान दिया। सबसे अधिक गिरीश बिष्ट ने 52 तथा दीपराज ने 34 रनों का योगदान दिया। अगस्त्य की ओर से प्रज्जवल रावत ने 3, मोहित गैरोला ने 2 तथा जतिन पंवार एवं श्रीदेश ने एक एक विकेट लिया। नितिन राणा ने घातक गेंदबाजी के सामने अगस्त्य की टीम 181 रनपर आउट हो गई। नितिन ने 20 रनदेकर 6 विकेट लिए। अगस्त्य की ओर से अरविन्द ने 58, नितिन रावत ने 33 तथा प्रियांशु ने 24 रनों का योगदान दिया। मैच में अम्पायर की भूमिका सुबोध भण्डारी तथा सुमि चन्द्रा नेनिभाई जबकि स्कोरर की भूमिका किशन, सूरज, विपिन ने निभाई। विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरित करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। जो जीवन में महत्वपूण्र होता है। कहा कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच तैयार कर रही है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रो ंमें छोटे छोटे मैदानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिससे खिलाड़ियों को अपने ही घर में मैदान की उपलब्धता हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि खेल मैदान की वर्तमान हालत खेल खेलने के लिए नहीं है। अगस्त्यमुनि खेल मैदान के सुधारीकरण हेतु आगणन बनाने को कहा और सुधारीकरण के लिए धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। सचिव अरूण तिवारी ने लीग के के बारे में बताते हुए कहा कि ट्रायल लेनेके बाद टीमों का गठन कर उनके बीच लीग खिलाई गई जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। जनपद के रणजी खिलाड़ी अग्रिम तिवारी ने खिलाड़ियों को कठोर अनुशासन एवं निरन्तर अभ्यास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संचालन एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा ने किया। नितिन राणा को फाइनल के मैच का मैन ऑफ दि मैच पुरूस्कार दिया गया। जबकि लीग में 152 रन बनाने वाले प्रतीक पंवार को श्रेष्ठ बेटर, 11 विकेट लेने वाले प्रज्जवल रावत को श्रेेष्ठ बॉलर, 5 कैच, एक स्टम्प एवं दो रन आउट करने वाले अक्षय कुमार को श्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरूस्कार मिला। जबकि दीपराज चौहान को 9 विकेट तथा 98 रन बनाने पर मैन ऑफ दि सीरीज पुरूस्कार दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत मेडल दिए गये। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी, नाकोट सरपंच हर्षवर्धन बेंजवाल, वयापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, एसोसियेशन के सदस्य प्रशान्त बिष्ट, धर्मेश नौटियाल, सहसचिव गणेश वर्मा, मनवर नेगी, दीपक रावत सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में केदार इलेवन बनी विजेता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129