केदारनाथ विधायक ने आखिर अगस्त्यमुनि की नगर पंचायत और व्यापारियों को क्यों दिए सुझाव ?
1 min read28/03/2023 1:05 pm
हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदों, व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों से चर्चा कर उनके समाधान हेतु सबसे सहयोग करने की अपील की। नपं सभागार में हुई एक अनौपचारिक बैठक में उन्होेंने कहा कि अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र उनका निवास स्थान है। और यह केदारनाथ यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। परन्तु इसमें नपं, व्यापारियों सहित आम जन मानस को भी सहयोग करना होगा। क्योंकि यह नगर उनका भी है ओर इसको स्वच्छ एवं सुन्दर रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। उन्होंने नपं के रूके बजट को अवमुक्त कराने हेतु शासन पर दबाब बनाने को कहा। जिसमें उन्होंने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होेंने नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसे तत्काल हटाने को कहा। व्यापार संघ के पदाधिकारियों को उन्होंने बाजार को सजाने संवारने हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा। जिससे यात्री स्वयं इस स्थान पर रूकने को प्रेरित हो सके। साथ ही व्यापारी अपने सामान को अनावश्यक रूप से नाली व सड़क पर न रखे। नगर क्षेत्र में स्थित राज राजेश्वरी देवी के मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु भी पहल करने को कहा। कहा कि मन्दिर हेतु स्वच्छ, सुन्दर एवं सुरक्षित भूमि का चयन कर आम जन के सहयोग से मन्दिर का निर्माण कराया जाय। वे भी इसमें पूरा सहयोग करेंगी। स्थानीय जनता ने नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही आवश्यक संसाधन जुटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कहा कि अगस्त्यमुनि सीएचसी में फिजिशियन, आर्थोपेडिक, स्त्री रोग तथा बाल रोग विशेषज्ञ की तत्काल नियुक्ति होनी आवश्यक है। जिस पर विधायक जी ने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में शासन से वार्ता की जायेगी। वहीं स्टेट बैंक के आस पास रहने वालों ने नाकोट गांव से आने वाले नाले के पानी की समुचित निकासी एवं सड़क पर रूकने वाले पानी के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक जी ने एनएच के अधिशासी अभियन्ता से बातकर शीघ्र ही इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के साथ ही नगर क्षेत्र में सड़क के गड्डों को भरने के निर्देश दिए। राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी के विद्यालय भवन की मांग के सम्बन्ध में उन्होंने इसका आगणन सहित प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होेने नपं को नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पैदल मार्गों के सुधारी करण में आ रही दिक्कतों को मोहल्ले के निवासियों से वार्ता कर समाधान करने के लिए कहा। इस अवसर नपं अध्यक्ष अरूणा देवी सभासद भूपेन्द्र राणा, दिनेश बेंजवाल, उमा प्रसाद भट्ट, मंजू देवी, वंन्दना देवी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, प्रकाश दुमागा, थानाध्यक्ष एसएन पोखरियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, त्रिभुवन नेगी, बलदीप कण्डारी, चन्द्रसिंह रावत आदि रहे।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ विधायक ने आखिर अगस्त्यमुनि की नगर पंचायत और व्यापारियों को क्यों दिए सुझाव ?
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









