भानुप्रकाश भट्ट। बसुकेदार दस्तक पहाड न्यूज - तहसील बसुकेदार के पंचगाई की आराध्य माँ वनदुर्गा को विधिवत पूजा अर्चना के बाद ग्रामसभा ताल जामण के कम्द तोक स्थित मंदिर से देवरा यात्रा के लिए गर्भगृह से बाहर निकाला गया।

Featured Image

रविवार को ग्राम भ्रमण के बाद आज मंगलवार सुबह अष्टबसुओं के प्रसिद्ध मंदिर बसुकेदार भगवान के दर्शन करने के लिए पहुँची। बसुकेदार मंदिर में भगवान बसुकेदार महादेव और अष्टवसुओं को सेवाभेंट अर्पित करने के बाद भगवती वनदुर्गा डालसिंगी गाँव की आराध्य देवी माँ ज्वालामुखी के दर्शन करने पहुँची। जहाँ से देवी ने डुंगर गाँव के लिए प्रस्थान किया। डुंगर गाँव पहुँचने पर ग्राम प्रधान डुंगर भट्टवाड़ी महिपाल सिंह कंडारी की अगुवाई में ग्रामीण मान सिंह रावत, बिरेंद्र सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, किशन सिंह समेत समस्त महिला मंगल दल और कीर्तन मंडली ने जयकारों के साथ माता का भव्य स्वागत किया। देवी ने प्रत्येक घर जाकर अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद दिया। डुंगर भ्रमण के पश्चात देवी रात्रि-विश्राम के लिए आज भट्टवाड़ी गाँव जाएगी। बता दें कि पंचगाई जिनमें बड़ेथ, पाटियूँ, डुंगर, भट्टवाड़ी, जौला और तालजामण कम्द गाँव आते है। माँ का आदि स्थान कम्द तोक में स्थापित है। दुर्गासप्तशती और देवी भागवत पुराण में भगवती के वनदुर्गा रूप का वर्णन मिलता है। देवरा यात्रा में मठाधीश सोहनसिह पंवार, सचिव देवेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष - सुरेन्द्र सिंह भंडारी, मोहित रौथाण, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र भंडारी, अध्यक्ष - करण राणा, उपाध्यक्ष संजय चौधरी, देवी के पुरोहित विजय प्रसाद डिमरी, देवीपश्वा संजयसिंह भण्डारी, क्षेत्रपाल पश्वा मोहन सिंह पंवार, भैरवनाथ पश्वा मोहित रौथाण समेत बड़ी संख्या में भक्त साथ चल रहे है।