शराब की दुकान खोलने के विरोध में किमाणा और पठाली की महिलाओं का तहसील में प्रदर्शन रात्रि को घरों से नारेबाजी के साथ जुलूस-प्रदर्शन कर पहुंची ऊखीमठ बोली, शराब का हर कदम पर किया जाएगा जमकर विरोध शासन-प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग एसडीएम के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्

Featured Image

विनोद नौटियाल।  ऊखीमठ। दस्तक पहाड न्यूज- ऊखीमठ-किमाणा मोटर मार्ग और पठालीधार-हटवार तोक में शराब की दुकान की खोले जाने की सूचना पर किमाणा व पठाली गांव के महिला मंगल दल की महिलाएं नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची। उन्होंने रात्रि 9.15 बजे उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा से मिली और उचित आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कर अपने घरों को लौटी। शनिवार रात्रि लगभग 8.30 बजे ग्राम पंचायत किमाणा की महिला मंगल दल अध्यक्ष जसोदा पुष्पवाण व पठाली गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा देवी के नेतृत्व में महिलाएं अपने घरों से नारेबाजी के साथ मुख्य बाजार ऊखीमठ पहुंची। यहां पर उन्होंने शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया। इसके बाद महिलाओं का जुलूस रात 9 बजे तहसील परिसर ऊखीमठ में पहुंचा। महिलाओं का कहना था कि सरकार, रोजगार और जनसुविधाओं के बजाय गांवों में शराब की दुकान खोलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है। लेकिन सरकार, शराब को सस्ती कर नई पीढ़ी को नशे का लत डालना चाह रही है। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान किसी भी सूरत में नहीं खोलने दी जाएगी। जरूरी हुआ तो वह 24 घंटे धरना-प्रदर्शन् के लिए मजबूरी होंगी। इसके बाद नारेबाजी करते हुए महिलाओं का जुलूस तहसील परिसर में पहुंचा। यहां नारेबाजी करते हुए उन्होंने शासन-प्रशासन से क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने की सूचना पर ठोस जवाब देने की मांग की। रात्रि 9.05 बजे उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा तहसील परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बातचीत की। कहा कि, महिलाओं व ग्रामीणों को विश्वास में रखकर ही इस तरह के मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किमाणा मार्ग व पठाली क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने की कोई सूचना उनके पास नहीं है। इधर, ग्राम प्रधान संदीप पुष्पवाण व गुड्डी देवी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि किमाणा मार्ग व पठाली क्षेत्र में दो स्थानों पर शराब की दुकान खोली जा रही है, जिस पर महिलाओं के साथ वह तहसील में पहुंचे हैं। कहा कि गांव व क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सौहार्द का माहौल बना रहे, इसके लिए शराब का पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सुलेखा त्रिवेदी, गंगोत्रा त्रिपाठी, भुवनेश्वरी त्रिवेदी, संध्या त्रिवेदी, मंजू पुष्पवाण, शंकुतला देवी सहित 40 से अधिक महिलाएं थी।