दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग ने अगस्त्यमुनि में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में सामिल शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपने साथ हो रहे अन्याय पर जोरदार नारेबाजी कर सरकार से ओपीएस लागू करने की मांग की है। जुलूस का नेतृत्व ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल तथा जिला अध्यक्ष अंकित रौथाण ने किया। उन्होंने मशाल जुलूस में उपस्थित संघ परिसंघ के पदाधिकारी व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब तक

Featured Image

पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।  उत्तराखंड में पुरानी पेंशन शीघ्र अति शीघ्र बहाल हो l संयुक्त मोर्चे ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग के समर्थन में 1 मई को संसद घेराव की चेतावनी दी है। जुलूस में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मण्डलीय अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, जयदीप रावत, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल, गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट, महिला उपाध्यक्ष रश्मि गौड़ ब्लॉक ऊखीमठ से ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गार्गी, ब्लॉक मंत्री अजय भट्ट , दीपक नेगी, दीपक शर्मा विकास, सेमवाल पंकज जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, हर्षवर्धन सिंह रावत संरक्षक राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग, आलोक रौथाण जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग, कोषाध्यक्ष मित्रानंद मैठाणी, शीशपाल पवार उपाध्यक्ष जनपद रुद्रप्रयाग, दिनेश भट्ट जिला मंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अनूप नेगी ब्लॉक अध्यक्ष अगस्तमुनि विजय बैरवाण, पूर्व संरक्षक व वरिष्ठ सलाहकार जनपद रुद्रप्रयाग, कुसुम भट्ट संयुक्त मंत्री रुद्रप्रयाग, विमला राणा, प्रवीण घिलडियाल, शशि चौधरी नीलम बिष्ट महिला उपाध्यक्ष, अंकुश नौटियाल, अंकित रावत, अतुल शाह, उमेश गार्गी, संदीप रावत, दुर्गा प्रसाद भट्ट, हर्षवर्धन गार्गी मनीष गार्गी सतीश नौटियाल, गजेंद्र राणा, मनमोहन गोसाई, विनोद भट्ट गंगाराम सकलानी आदि उपस्थित रहे।