दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित तृतीय अण्डर 19 जिला क्रिकेट लीग के तीसरेे दिन त्रियुगी ने 5 विकेट से जीत हासिल की। जबकि दिन का दूसरा मैच बारिस के कारण अधूरा रह गया। अब सोमवार को पहले अधूरा मैच पूरा किया जायेगा। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में खेले गया पहला मैच रूद्रा इलेवन एवं त्रियुगी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूद्रा की टीम ने अर्पित के नाबाद 95 रनों की मदद से 180 रन बनाये। अमन कोटवाल ने 17, संगम ने 12 तथा अभय बुटोला ने 11

Featured Image

रनो का योगदान दिया। त्रियुगी की ओर से सुधाकर तथा प्रिंस ने दो दो, अरविन्द, धीरज, सुमित तथा प्रियांशु ने एक एक विकेट लिया। जबाब में त्रियुगी की टीम ने प्रियांशु पवार के शानदार 90 रनों की बदौलत 24 वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। त्रियुगी की ओर से शुभम ने 21, तथा सुधाकर ने 11 रनों का योगदान दिया। रूद्रा की ओर से मो0 सुहेल मथा संगम ने दो दो विकेट लिए। एक विकेट अर्पित को मिला। प्रियांशु पंवार को टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाने पर मैन ऑफ दि मैच का पुरूस्कार मिला। आज का दूसरा मैच कार्तिकेय एवं केदार के बीच खेला गया। कार्तिकेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक राणा के नाबाद 86 रनों की बदौलत निर्धारित 30 ओवरों में 246 रन बनाये। आदित्य रौतेला ने 48, नितिन नेगी ने 42, शिवमोहन ने 20 तथा पिछले मैच के शतकवीर निहार कण्डारी ने 13 रनों का योगदान दिया। केदार की ओर से मनीष, आदित्य अंशुल तथा शौर्य असवाल ने एक एक विकेट लिया। 247 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी केदार की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 82 रन बना लिये थे। परन्तु बारिस के कारण मैच को रोकना पड़ा। मैच रूकने के समय दिव्यांशु प्रसाद 36 रन पर तथा गौरव राणा 1 रन पर नाबाद थे। अब सोमवार को पहले 15 ओवर के बाद का खेल खेला जायेगा। मैच में अंकुश कुमार, सोम भट्ट, गिरीश बिष्ट तथा सुमित चन्द्र ने अम्पायर की भूमिका निभाई जबकि विनि कैन्तुरा, किशन तथा अरविन्द ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरूण तिवारी, हरीश गुसाईं, मनवर नेगी, दीपक बिष्ट, सौरव बिष्ट आदि रहे।