पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अगस्त्यमुनि में विशाल मशाल जुलूस
1 min read10/04/2023 5:40 am
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा आह्वाहित 1 अप्रैल से चल रही पेंशन पखवाड़े के अंतर्गत 9 अप्रैल 2023 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग के ब्लॉक अगस्त्यमुनि में एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया इसका नेतृत्व ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल तथा जिला अध्यक्ष अंकित रौथाण के नेतृत्व में किया गया , मशाल जुलूस में प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल,एवम गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नरेश भट्ट जी ने शिरकत की, एवम कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की ये मशाल तब जाकर बुझेगी जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल व अंकित रौथाण ने मशाल जुलूस के लिए उपस्थित संघ परिसंघ के पदाधिकारी व सदस्यों का मशाल जुलूस की सफलता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे उत्तराखंड में पुरानी पेंशन शीघ्र अति शीघ्र बहाल हो l, इस मौके पर उपस्थित गढ़वाल मंडल महिला उपाध्यक्ष रश्मि गौड़ ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार से बहुत अनुनय विनय कर लिया है लेकिन सरकार लगातार हमारे संघर्ष को अनदेखा कर रही है अब समय आ गया है कि समस्त कार्मिक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं, , प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम झींकवान और राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक रौथान जी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब ,हिमाचल की सरकारों से सीख लेनी चाहिए और तुरंत कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए,,मिनिस्ट्रल संगठन के जिला अध्यक्ष रणजीत गुसाईं एवम महादेव मैठाणी जी ने सभी कार्मिकों को पूरे प्रांत में एकजुट होकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने पर जोर दिया,इस मौके पर जिला मंत्री nopruf अंकुश नौटियाल, हर्षवर्धन सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, रुद्रप्रयाग, शीशपाल पवार उपाध्यक्ष जनपद रुद्रप्रयाग, दिनेश भट्ट जिला मंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ अनूप नेगी ब्लॉक अध्यक्ष अगस्तमुनि, विजय बैरवाण पूर्व संरक्षक व वरिष्ठ सलाहकार जनपद रुद्रप्रयाग, कुसुम भट्ट संयुक्त मंत्री,संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, विमला राणा, प्रवीण घिलडियाल, शशि चौधरी नीलम बिष्ट महिला उपाध्यक्ष, ललिता रौतेला, विमला राणा, लक्ष्मी जगवान,लक्ष्मी नेगी, अनीता राणा ,अतुल नेगी,मनीष गार्गी, विजय भारती, अंकित रावत, अतुल शाह, उमेश गार्गी, कैलाश गार्गी अजय भट्ट संदीप रावत दुर्गा प्रसाद भट्ट, हर्षवर्धन गार्गी मनीष गार्गी सतीश नौटियाल, गजेंद्र राणा मनमोहन गोसाई, विनोद भट्ट गंगाराम सकलानी नवेंदु रावत, सुधीर बर्तवाल प्रदीप सेमवाल, चंद्रदीप बिष्ट, दीपक बुटोला, आदि उपस्थित रहे l
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अगस्त्यमुनि में विशाल मशाल जुलूस
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129