PWD ऊखीमठ की सुस्त कार्यशैली से जानलेवा बना तलसारी सड़क मार्ग, पैदल मार्ग ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान
1 min read
11/04/202310:59 am
भानुप्रकाश भट्ट। ग्राउंड जीरो- तलसारी फाटा
दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ राजमार्ग पर लोनिवि ऊखीमठ की लापरवाही आगामी यात्रा पर भारी पड़ सकती है। बता दें वर्ष 2020 से शुरू हुई तलसारी गाँव की सड़क पर लोनिवि ऊखीमठ सुस्त गति से कार्य कर रहा है। इस सड़क का मलबा बड़ी संख्या में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटका पड़ा है। बरसात में मलबा सड़क को बाधित कर सकता है।
बता दें कि तलसारी गाँव के लिये PWD ऊखीमठ द्वारा वर्ष 2020 में सड़क निर्माण शुरू किया गया था लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया है। इस निर्माणाधीन सड़क के कारण गांव के पैदल मार्ग को भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया है। जिस कारण लोग जान जोखिम में डाल कर आवजाही कर रहे है।
ग्रामीण विशेश्वर सेमवाल, शारदानन्द, बरदा सेमवाल, म मं द अध्यक्ष इंदु देवी, बिमला सेमवाल, सर्बेशवरी, नौटियाल, बिष्णु दत, प्रियधर अंधवाल आदि का कहना हैं कि कई बार संबंधित विभाग से पैदल मार्ग को सही करने की गुजारिश की गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम ग्राम वासी अपने बच्चो को किस जोखिम में स्कूल ले जाते हैं,यह हर रोज देखा जा सकता है। महिलाओ की प्रसव पीड़ा हैं, स्वस्थ संबंधित समस्या हैं, यही नहीं हमारा मुख्य बाजार फाटा हैं किस स्थिति से खाद्य सामान लाना हैं, इन पथरीले रास्ते से सब जोखिम भरा हैं। सड़क न सही कम से कम पैदल मार्ग तो दुरस्त किए जा सकते है। गाँववाले कहते है कि हमारा सड़क को लेकर कोई विरोध नहीं है लेकिन विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली अब जानलेवा बनती जा रही है। यह सिर्फ हमारे लिए नही आगामी यात्रा के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए या फिलहाल के लिए पैदल मार्गो को चलने के लिए तैयार किया जाए।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
PWD ऊखीमठ की सुस्त कार्यशैली से जानलेवा बना तलसारी सड़क मार्ग, पैदल मार्ग ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भानुप्रकाश भट्ट। ग्राउंड जीरो- तलसारी फाटा
दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ राजमार्ग पर लोनिवि ऊखीमठ की लापरवाही आगामी यात्रा पर भारी पड़ सकती है। बता दें वर्ष 2020 से शुरू हुई तलसारी गाँव की सड़क पर
लोनिवि ऊखीमठ सुस्त गति से कार्य कर रहा है। इस सड़क का मलबा बड़ी संख्या में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटका पड़ा है। बरसात में मलबा सड़क को बाधित कर
सकता है।
बता दें कि तलसारी गाँव के लिये PWD ऊखीमठ द्वारा वर्ष 2020 में सड़क निर्माण शुरू किया गया था लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया है। इस निर्माणाधीन सड़क के कारण
गांव के पैदल मार्ग को भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया है। जिस कारण लोग जान जोखिम में डाल कर आवजाही कर रहे है।
ग्रामीण विशेश्वर सेमवाल, शारदानन्द, बरदा सेमवाल, म मं द अध्यक्ष इंदु देवी, बिमला सेमवाल, सर्बेशवरी, नौटियाल, बिष्णु दत, प्रियधर अंधवाल आदि का कहना हैं कि
कई बार संबंधित विभाग से पैदल मार्ग को सही करने की गुजारिश की गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम ग्राम वासी अपने बच्चो को किस जोखिम में स्कूल ले जाते
हैं,यह हर रोज देखा जा सकता है। महिलाओ की प्रसव पीड़ा हैं, स्वस्थ संबंधित समस्या हैं, यही नहीं हमारा मुख्य बाजार फाटा हैं किस स्थिति से खाद्य सामान लाना हैं,
इन पथरीले रास्ते से सब जोखिम भरा हैं। सड़क न सही कम से कम पैदल मार्ग तो दुरस्त किए जा सकते है। गाँववाले कहते है कि हमारा सड़क को लेकर कोई विरोध नहीं है
लेकिन विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली अब जानलेवा बनती जा रही है। यह सिर्फ हमारे लिए नही आगामी यात्रा के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है। उन्होंने उत्तराखंड
सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए या फिलहाल के लिए पैदल मार्गो को चलने के लिए तैयार किया जाए।