हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पहली बार कैरियर प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस प्लेसमेण्ट ड्राइव में 10 छात्र छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के लिए हुआ। जिन्हें प्राचार्य द्वारा ऑफर लेटर दिए गये। पहली बार हुए इस प्लेसमेण्ट ड्राइव में हालांकि एक ही कम्पनी आई। फिर भी कालेज प्रशासन द्वारा की गई इस अभिनव पहल का छात्र छात्राओं ने भी बढ चढ़कर स्वागत किया और 70 से

Featured Image

अधिक छात्रों ने इसके लिए परीक्षा दी। जबकि कालेज प्रशासन इसका अधिक प्रचार प्रसार नहीं कर पाया था। अभी तक केवल व्यवासायिक प्रशिक्षण केन्द्रों या कालेजों में ही प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन होता रहा है। और यह शायद पहला मौका है कि किसी सामान्य कालेज में प्लेसमेण्ट हेतु कोई आयोजन हुआ और कम्पनी भी इस हेतु आई। कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें गुड़गांव की ट्रेनिंग एजेंसी एनआईआईटी लि0 के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक में उत्तराखण्ड राज्य में रिलेशनशिप मैनेजर के लिए भर्ती की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 पुष्पा नेगी ने कालेज की कैरियर काउन्सलिंग प्रकोष्ट की इस पहल का स्वागत करते हुए चयनित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी महाविद्यालय के लिए रोल मॉडल बनेंगे। इससे महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साह का संचार होगा। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय में एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो रहा है। उन्होने एनआईआईटी के नार्थ हेड, रीजनल हेड और दोनों सहायक प्रबंधकों के प्रति आभार प्रकट किया। कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. दलीप सिंह बिष्ट, ने बताया कि जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। जिसमें जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षा के उन विद्यार्थियों जिनकी उम्र 19- 25 वर्ष तक के 70 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तथा 10 का चयन किया गया। पहले चरण में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट लिया गया। दूसरे चरण में साइकोमेट्रिक तथा अंतिम चरण में साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट चेक किया गया। चयनित प्रतिभागी अभिनव भट्ट, मेघा सजवाण, सरिता, विवेक चंद, अंकिता, अक्षिता, प्रकाश लाल, दीप्ति नेगी, आँचल नेगी, पूनम को प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, प्लेसमेंट ड्राइव के कोर्डिनेटर डॉ. जितेन्द्र सिंह और चयनकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर की ट्रेनिंग एजेंसी एनआईआईटी लि0 गुडगांव के नॉर्थ हेड अमन साहनी, रीजनल हेड हिमांशु, सहायक प्रबन्धक वैभव चौहान, रजत गुप्ता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा,डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद, डॉ. ममता भट्ट , डॉ राजेश शाह,डॉ.रुचिका कटियार, डॉ. दुर्गेश नौटियाल सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।