ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन जीर्णोद्धार का हुआ भूमि पूजन, पहले चरण में होंगे 470.39 लाख खर्च
1 min read14/04/2023 6:34 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज- बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन जीर्णोद्धार के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल एवं एक्सप्रेस ग्रुप के महाप्रबंधक अवनीश सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना की गयी। तीन चरणों के इस कार्य में मंदिर के कोठा भवन निर्माण,सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। विगत 25 वर्षों से कोठा भवन जीर्णशीर्ण बना हुआ है। जिसके निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। विगत माह पूर्व कोठा भवन निर्माण के लिए एक्सप्रेस ग्रुप एवं बीकेटीसी के बीच इस सम्बंध में अनुबंध किया गया था। वहीं कोठा भवन का निर्माण पौराणिक शैली में अनुसार किया जाएगा। कोठा भवन का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जाएगा। पहले चरण का कार्य 470.39 लाख की लागत में किया जाएगा जिसमें भैरवनाथ मंदिर,बाराही मंदिर,पंचकेदार मंदिर,भोग मंडी आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में चंडिका देवी मंदिर,उषा अनिरुद्ध विवाह स्थल,गद्दी स्थल आदि का निर्माण किया जाएगा एवं तृतीय चरण में तीसरे चरण में ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से बाहर अवस्थापना सुविधाऐं, सड़क, पार्किंग, जन सुविधायें, वेटिंग रुम आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि पहले चरण के निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना की गयी। कहा कि तीन चरणों में कार्य किया जाना है। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कोठा भवन के जीर्णोद्धार से मंदिर की भव्यता और बढ़ेगी। इस मौक़े पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल,नगर अध्यक्ष विजय राणा,पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्पवान,अवनीश सिंह,ईओ रमेशचंद्र तिवारी,धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला,केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,जयंती प्रसाद कुर्मांचली,लक्ष्मी प्रसाद भट्ट आदि थे।।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन जीर्णोद्धार का हुआ भूमि पूजन, पहले चरण में होंगे 470.39 लाख खर्च
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129