दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि आगामी केदारनाथ यात्रा के मध्यनजर शनिवार को जिला खाद्यान अधिकारी मनोज सेमवाल, खाद्य निरीक्षक बलवंत सिंह चौहान द्वारा अगस्त्य मुनि के होटल व खाद्यान्न व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होंने बताया की यात्रा काल मे सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों मे रेट लिस्ट व टोल फ्री नंबर लिखना आवश्यक रूप जरूरी है। इसके साथ ही सभी ब्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सफाई व एक्सपायरी कार्नर बनाना होगा। जिससे वे दुकान का एक्सपायरी सामान अलग से रख

Featured Image

सकेंगे। फूड लाइसेंस भी आवश्यक रूप से टका होना चाहिए। उनके द्वारा सभी मांस ब्यापारियों को दुकान मे सफाई रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये बैठक में व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी, वरिष्ठ व्यापारी मोहन रौतैला,आशीष मित्तल, पंकज डोबरियाल, रोहित रावत, रमेश गुनसोला समेत अनेक व्यापारी उपस्थित थे।