यात्रा व्यवस्था का जयजा लेने वाले अधिकारियों ने गौरीकुंड जा रहे वाहन में पकड़ी गई शराब
1 min read16/04/2023 1:47 pm
दस्तक पहाड न्यूज / फाटा
केदारनाथ यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री न हो इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरंतर चेकिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दिक्षित द्वारा उपजिलाधिकारी , तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को दिए गए है । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि वे श्री केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर केदारनाथ धाम गए थे तथा वापस लौटते समय रात्रि करीब 11:30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी एवं उनके द्वारा उक्त वाहन की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द की गई।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यात्रा व्यवस्था का जयजा लेने वाले अधिकारियों ने गौरीकुंड जा रहे वाहन में पकड़ी गई शराब
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129