मुम्बई में रहने वाला रूद्रप्रयाग का युवा उज्जैन से लापता, परेशान परिजनों ने की मदद की अपील
1 min read18/04/2023 9:01 pm
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज- मुम्बई के बांद्रा में नौकरी कर रहा रूद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड जखोली के पुलन बांगर गाँव का युवा सूरत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह रावत बीते 6 दिनों से लापता है। बाताया जा रहा है कि उक्त युवा 13 अप्रैल की सुबह अपने घर के लिए निकला था। वह गुजरारत (वड़ोदरा) से सहारनपुर से होकर घर जा रहा था। 13 अप्रैल को लास्ट कॉल पे बात हुई थी। परिजनों ने बताया कि जब वह बांद्रा से हरिद्वार की ट्रेन में बैठा था लेकिन वह आधे रास्ते में ही सूरत स्टेशन पर उतर गया। सूरत में भी उससे बात हो गई थी समझाने पर वह दोबारा ट्रेन में बैठा और बड़ोदरा होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर आ गया। लेकिन उज्जैन के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। यह लड़का मुम्बई के एक होटल में काम कर रहा था अचानक जी एक-दो दिन में इसकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण यह घर आ रहा था पर जहां जहां उसकी तबीयत खराब हो रही थी वही वह उतर जा रहा था। युवक के लापता होने से उसके परिजन और साथी खासे परेशान है। पुलिस को इसकी सूचना दर्फिज करा गई है। फिलहाल इससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति को यह भाई मिले या दिखाई दे तो कृपया आप इन नंबर पर सूचना दे सकते है –
Advertisement

फोन 8287489581
Read Also This:
फोन 9504547165
फोन 89203 18835
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मुम्बई में रहने वाला रूद्रप्रयाग का युवा उज्जैन से लापता, परेशान परिजनों ने की मदद की अपील
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129