गौरीकुंड ले जाई जा रही अवैध शराब भैंसाडी, गुप्तकाशी में पकड़ी गई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read23/04/2023 9:33 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी
केदारनाथ धाम की यात्रा मार्ग में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु निरंतर चैकिंग अभियान चलाते हुए जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने शनिवार (22 अप्रैल,2023) को भैंसाडी, गुप्तकाशी में विशेष प्रवर्तन अभियान/वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन में अवैध शराब बरामद की गई तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
Advertisement

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चैकिंग के दौरान एक काले रंग की सेंट्रो कार संख्या- यूके 13-1124 में एक पेटी एमएलडी व्हिस्की के 48 पव्वे, दो पेटी एमएलडी व्हिस्की के 48 पव्वे, पांच पेटी में सोलमेट व्हिस्की के 240 पव्वे तथा चार पेटी सोलमेट व्हिस्की के 96 पव्वे (कुल 12 पेटी विदेशी मदीरा) बरामद हुई l उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण नागचंद पुत्र कुंदन सिंह निवासी बधाणीताल तहसील जखोली व जितेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह पुंडीर निवासी मक्कूमठ तहसील ऊखीमठ ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा गुप्तकाशी, गौरीकुंड आदि स्थानों में अवैध बिक्री करने हेतु मदीरा ले जाई जा रही थी l
Read Also This:
आबकारी अधिकारी ने बताया कि उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा-60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौरीकुंड ले जाई जा रही अवैध शराब भैंसाडी, गुप्तकाशी में पकड़ी गई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









