दस्तक पहाड न्यूज/ केदारनाथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल (मंगलवार) को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी दो दिवसीय जनपद दौरे पर यहाँ पहुँचेंगे।

Featured Image

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा. राज्यपाल मंगलवार को प्रातः 9ः50 बजे राजभवन देहरादून से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 10 बजे हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 10 बजकर 45 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम हैलीपैड़ पहुंचेंगे। कुछ समय श्री केदारनाथ धाम में रहने के पश्चात् 12 बजकर 10 मिनट पर हैलीकाॅप्टर के माध्यम से देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे। वही मुख्यमंत्री सोमवार को सायं 4 बजकर 15 मिनट पर कैंप कार्यालय देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर जीटीसी हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए सायं 7 बजे आर्यन हैलीपैड़ नाला, गुप्तकाशी पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 7 बजकर 5 मिनट नाला गुप्तकाशी हैलीपैड़ से कार द्वारा प्रस्थान कर गुप्तकाशी के लोनिवि में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार (25 अप्रैल) को प्रातः 5 बजकर 30 मिनट पर निरीक्षण भवन लोनिवि गुप्तकाशी से कार से प्रस्थान करते हुए 5 बजकर 40 मिनट पर आर्यन हैलीपैड़ पहुंचेंगे तथा यहां से 5 बजकर 45 मिनट पर हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 6 बजे वीआईपी हैलीपैड़ केदारनाथ पहुंचेंगे तथा 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाटोत्घाटन कार्यक्रम, दर्शन पूजन व भंडारे का शुभारंभ में प्रतिभाग करने पहुंचेंगे।