कालिका काण्डपाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- अगस्त्यमुनि विकास खंड सभागार में सरकार किसान के द्वार खरीफ कृषक महोत्सव का शुभारंभखरीफ कृषक महोत्सव का शुभारंभ  किया गया। प्रमुख विकासखंड उखीमठ श्वेता पांडे ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र विष्ट ने बताया कि ये रथ तीनों विकासखंडों के सभी न्याय पंचायतों में 25 अप्रैल से 31 मई तक अलग-अलग जगह जाकर कृषक गोष्टी के रूप में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसमें कृषि, उद्यान, रेशम विभाग,

Featured Image

पशुपालन, डेयरी विकास मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी, सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही कृषि विकास केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि से जुड़ी जानकारी भी दी जाएंगी। खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने कहा कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज उत्पादन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें मोटे अनाज में मंडवा, झंगोरा, चौलाई, सोयाबीन की उत्पादन एवं वितरण हेतु बढ़ावा दिया जा रहा है, इसलिए कृषि महोत्सव में भी मोटे अनाजों के उत्पादन पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यक्रम में मौजूद कृषकों ने मोटे अनाज से तैयार उत्पादों का भोजन कर। यह भोजन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया था जिसमें लाल चावल, बटवाणी, मांडवे की रोटी, चौलाई का साग, झंगोरा की खीर, हरी सब्जी आदि तैयार किया गया, यहां उपस्थित 250 से अधिक लोगों ने इस भोज का आनंद लिया इस अवसर पर केवीके वैज्ञानिक अविकल कुमार, डीपीएम बीके भट्ट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद रहे ।