बाबा तुंगनाथ की डोली पहुंची चोपता, बुधवार को 10.50 पर खुलेंगे कपाट
1 min read
25/04/20237:46 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए मंगलवार देर शाम चोपता पहुंच गई है। बुधवार प्रातः लगभग आठ बजे डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए रवाना होगी और लग्नानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट आम श्रृद्दालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे भूतनाथ मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया।मक्कू गांववासी बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ गांव की सीमा तक बाबा तुंगनाथ को धाम के लिए विदा करने पहुंचे। लगभग बारह बजे डोली पाव गांव पहुची जहां पर ग्रामीणों ने सामूहिक अर्घ लगाकर सुख-समृद्धि की मनौतियां मांगी। जिसके बाद डोली चलियाखोड़,पंगेर होते हुए देर शाम चोपता पहुंच गई है। डोली के चोपता पहुंचने पर व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी की अगुवाई में व्यापारियों ने डोली का भव्य स्वागत किया।मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि बुधवार सुबह10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट खोल दिए जायेंगे। डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित एवं प्रबन्धक बलबीर सिंह नेगी ने बताया कि डोली प्रातः लगभग आठ बजे डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर विजय भारत मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, हर्षवर्धन मैठाणी,अजय मैठाणी, जयकृष्ण मैठाणी, विनोद मैठाणी, यशपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र भण्डारी, नरेंद्र भण्डारी, योगेन्द्र भण्डारी,चन्द्रमोहन बज्वाल आदि मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बाबा तुंगनाथ की डोली पहुंची चोपता, बुधवार को 10.50 पर खुलेंगे कपाट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए मंगलवार देर शाम चोपता पहुंच गई है। बुधवार प्रातः
लगभग आठ बजे डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए रवाना होगी और लग्नानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट आम श्रृद्दालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे भूतनाथ मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया।मक्कू गांववासी बाबा भोलेनाथ के
जयकारों के साथ गांव की सीमा तक बाबा तुंगनाथ को धाम के लिए विदा करने पहुंचे। लगभग बारह बजे डोली पाव गांव पहुची जहां पर ग्रामीणों ने सामूहिक अर्घ लगाकर
सुख-समृद्धि की मनौतियां मांगी। जिसके बाद डोली चलियाखोड़,पंगेर होते हुए देर शाम चोपता पहुंच गई है। डोली के चोपता पहुंचने पर व्यापार संघ अध्यक्ष
भूपेंद्र मैठाणी की अगुवाई में व्यापारियों ने डोली का भव्य स्वागत किया।मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि बुधवार सुबह10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट
खोल दिए जायेंगे। डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित एवं प्रबन्धक बलबीर सिंह नेगी ने बताया कि डोली प्रातः लगभग आठ बजे डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर विजय भारत मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, हर्षवर्धन मैठाणी,अजय मैठाणी, जयकृष्ण मैठाणी, विनोद मैठाणी, यशपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र भण्डारी, नरेंद्र
भण्डारी, योगेन्द्र भण्डारी,चन्द्रमोहन बज्वाल आदि मौजूद रहे।