बाबा तुंगनाथ की डोली पहुंची चोपता, बुधवार को 10.50 पर खुलेंगे कपाट
1 min read25/04/2023 7:46 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए मंगलवार देर शाम चोपता पहुंच गई है। बुधवार प्रातः लगभग आठ बजे डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए रवाना होगी और लग्नानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट आम श्रृद्दालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।
Advertisement

Advertisement

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे भूतनाथ मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया।मक्कू गांववासी बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ गांव की सीमा तक बाबा तुंगनाथ को धाम के लिए विदा करने पहुंचे। लगभग बारह बजे डोली पाव गांव पहुची जहां पर ग्रामीणों ने सामूहिक अर्घ लगाकर सुख-समृद्धि की मनौतियां मांगी। जिसके बाद डोली चलियाखोड़,पंगेर होते हुए देर शाम चोपता पहुंच गई है। डोली के चोपता पहुंचने पर व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी की अगुवाई में व्यापारियों ने डोली का भव्य स्वागत किया।मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि बुधवार सुबह10 बजकर 50 मिनट पर मन्दिर के कपाट खोल दिए जायेंगे। डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित एवं प्रबन्धक बलबीर सिंह नेगी ने बताया कि डोली प्रातः लगभग आठ बजे डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर विजय भारत मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, हर्षवर्धन मैठाणी,अजय मैठाणी, जयकृष्ण मैठाणी, विनोद मैठाणी, यशपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र भण्डारी, नरेंद्र भण्डारी, योगेन्द्र भण्डारी,चन्द्रमोहन बज्वाल आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बाबा तुंगनाथ की डोली पहुंची चोपता, बुधवार को 10.50 पर खुलेंगे कपाट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









