भानुप्रकाश भट्ट  / सिल्ला रायड़ी गाँव स्थित भगवान रणजीत महाराज मंदिर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय महायज्ञ का आज पूर्ण विधान से आरम्भ होगा। स्थानीय परंपरानुसार बुधवार प्रातःकाल में पूजा पाठ वैदिक मंत्रों के द्वारा महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए सिल्ला गाँव स्थित भगवान शाणेश्वर महाराज जी की दिव्य डोली गर्भगृह से बाहर निकली गयी। जिसके बाद भगवान साणेश्वर ने अपने समस्त भक्तों की  कुशल-क्षेम पूछते हुए आशीर्वाद देकर अभिजीत मुहूर्त में सिल्ला धाम से रायडी गांव के लिए

Featured Image

प्रस्थान किया। बता दे प्राचीन परंपरानुसार भगवान साणेश्वर महाराज रायड़ी गाँव के महर्षि रणजीत महाराज महायज्ञ में सम्मिलित होने लिए जाते है। तदुपरांत ही वहां मन्दिर में कुंड गज के बाद नव दिवसीय आयुत महायज्ञ का प्रारंभ होता है।